scriptRajasthan government tightens crackdown on gravel mafia | राजस्थान सरकार ने बजरी माफिया पर कसी नकेल | Patrika News

राजस्थान सरकार ने बजरी माफिया पर कसी नकेल

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2023 12:17:31 pm



— बजरी प्लाट अब 100 हेक्टेयर तक, सस्ती बजरी बेचने वाले को मिलेगा पट्टा
- पहले 2 हजार हेक्टेयर से भी बड़े दिए गए थे बजरी प्लाट
- दर तय नहीं होने से मनमर्जी से महंगी बेच रहे थे बिजली
- चुनिंदा लोगों से छिनेगा कारोबार, बड़ी संख्या में लोगों को मिलेगा मौका

 

bajri.jpg
bajri
जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजरी माफियाओं पर बड़ा प्रहार किया है। प्रदेश में जिस तरह से शराब माफियाओं को खत्म करने के लिए जिले वार ठेके निरस्त कर दुकान वार ठेके किए गए थे, उसी तरह अब नदियों में ठेकेदारों को बजरी निकालने के लिए 2 से 4 हजार हेक्टेयर तक की बजरी खनन के पट्टे देने के बजाय अधिकतम 100 हेक्टेयर के दिए जाएंगे। इससे अब चुनिंगा लोगों का बजरी कारोबार से एकाधिकार समाप्त होकर बहुतायत में लोगों को मिलेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.