script

सरकार के बस की नहीं, अब प्राइवेट कंपनियां चलाएंगी सरकारी स्कूल, यहां देखें जिलेवार सूची

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2017 08:09:53 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

ग्रामीण क्षेत्र के 225 व शहरी क्षेत्र के 75 स्कूलों में पीपीपी मोड, शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सूची की जारी
 

rajasthan government schools
जयपुर।

शिक्षा विभाग ने प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के आसपास वाले उन 300 स्कूलों का चुनाव कर लिया है, जिन्हें पीपीपी मोड पर दिया जाना हैं। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में 225 व शहरी क्षेत्र के 75 स्कूल चुने हैं। ये सभी स्कूल माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के हैं। इनमें से अधिकांश स्कूलों में छात्र-छात्राओं का नामांकन एक हजार से अधिक है। विभाग ने नागौर से 27, चूरू से 25 व अलवर से 21 स्कूल चुने हैं। वहीं जयपुर जिले से भी 15 स्कूल चुने गए हैं।
14 तक मांगे सुझाव सार्वजनिक-निजी सहभागिता नीति पर सुझाव
शिक्षा विभाग ने 8 दिसम्बर को एक बार फिर सार्वजनिक-निजी सहभागिता नीति पर लोगों से सुझाव मांगे। विभाग ने सुझाव देने की तारीख 14 दिसम्बर तय की है।
READ: ग्यारह लाख स्कूली बच्चे अब भी ‘आधार’ हीन, ऐसे में नहीं मिल पाएगा विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ

जयपुर जिले के ये प्रमुख स्कूल
शहरी क्षेत्र में चाकसू, सांभरलेक व ग्रामीण क्षेत्र में आमेर, बस्सी, चाकसू, फागी व अन्य तहसीलों में बड़े स्कूल चुने गए हैं।
किस जिले के कितने स्कूल

जिलाग्रामीण क्षेत्रशहरी क्षेत्र
अजमेर02
अलवर174
दौसा40
जयपुर87
बीकानेर61
गंगानगर22
हनुमानगढ़40
बाड़मेर54
जोधपुर112
बारां10
बूंदी25
झालावाड20
कोटा10
बांसवाडा81
चित्तौडगढ63
डूंगरपुर72
प्रतापगढ30
राजसमंद33
उदयपुर102
भरतपुर161
धौलपुर41
करौली72
सवाईमाधोपुर51
जालौर120
पाली133
सिरोही83
चुरू1510
झुंझुनू23
सीकर112
अजमेर20
भीलावाडा62
नागौर189
टोंक20
जैसलमेर01
 

READ: शिक्षा की जांच पर पड़ा मोटा ‘पर्दा’, 2 सालों से नहीं हो पाई है जांचाेें पर कार्रवाई


इधर, शिक्षक संगठनों ने जताई नाराजगी
विभाग के मुताबिक स्कूलों में नामांकन करीब 22 लाख तक बढा है। सरकार नए शिक्षकों की भर्ती भी कर रही है। तो भी स्कूलों को पीपीपी मोड पर क्यों दे रही हैं?
– विपिन कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ

पीपीपी मोड के नाम पर शिक्षा विभाग स्कूल को निजी हाथों में देने का कार्य कर रहा है। जिस-जिस क्षेत्र में स्कूल पीपीपी मोड पर जाएंगे, वहां के विधायक के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
– रामकृष्ण अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष, अरस्तू

ट्रेंडिंग वीडियो