scriptराजस्थान सरकार जारी करेगी नई नीतियां, पढ़ें पूरी खबर | Rajasthan government will issue new policies | Patrika News

राजस्थान सरकार जारी करेगी नई नीतियां, पढ़ें पूरी खबर

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2021 03:46:23 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

राजस्थान सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर परिवहन, पर्यटन, वन एवं पर्यावरण, सूचना एवं जनसम्पर्क, सूचना प्रौद्योगिकी आदि विभागों की जनकल्याणकारी और विकास को गति देने वाली नई नीतियां जारी की जाएंगी।

राजस्थान सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर परिवहन, पर्यटन, वन एवं पर्यावरण, सूचना एवं जनसम्पर्क, सूचना प्रौद्योगिकी आदि विभागों की जनकल्याणकारी और विकास को गति देने वाली नई नीतियां जारी की जाएंगी। इसके चलते संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन नीतियों के प्रारूप जल्द तैयार कर उनके अनुमोदन सहित समस्त प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

मुख्य सचिव निरंजन आर्य बुधवार को शासन सचिवालय में विभागों के वरिष्ठतम अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी विभागों को पिछले महीनों में पूर्ण हो चुके काम और आगामी दिनों में शुरू होने वाले काम की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। योजनाओं और कार्यों का लोकार्पण, उद्घाटन या शिलान्यास राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के समारोह में किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि इस समारोह में ई-व्हीकल, सार्वजनिक परिवहन, सीएनजी, पर्यटन इकाई, फिल्म प्रोत्साहन, डिजिटल पॉलिसी, स्टार्ट-अप सहित अन्य विषयों पर नीतियां जारी की जाएंगी।

यह जानकारी भी दी गई

बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों, शासन सचिवों एवं विभागाध्यक्षों ने प्रस्तावित समारोह के लिए अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, कार्यक्रमों तथा विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे समारोह में उद्घाटन या लोकार्पण के लिए केवल ऐसे कार्य एवं परियोजनाएं सूचीबद्ध करें, जो पूर्ण हो चुके हैं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पी.के. गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव पेयजल सुधांश पंत, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव शहरी विकास कुंजी लाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो