जयपुर

आपदा में मदद करना हम सभी का धर्म, राजभवन आपका घर है, यहां आते रहें : राज्यपाल

कलराज मिश्र ने प्रवासियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा

जयपुरJun 13, 2020 / 05:39 pm

pushpendra shekhawat

आपदा में मदद करना हम सभी का धर्म, राजभवन आपका घर है, यहां आते रहें : राज्यपाल

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रवासियों से कहा है कि वे अपनी जड़ों से जुड़ें। राजस्थान का राजभवन आपका घर है, आप लोग यहां आते रहें। इस समय कोविड-19 चल रहा है। इस आपदा में या अन्य किसी असामयिक आपदा में राज्य के लोगों की मदद करना हम सभी का धर्म है।
राज्यपाल शनिवार को यहां राजभवन में गवर्नर रिलीफ फण्ड के लिए बनाई गई फण्ड संग्रहण एवं सलाह समिति के प्रतिष्ठित प्रवासी राजस्थानी सदस्यों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की।

उन्होंने कहा कि राजस्थान ऎसा प्रदेश है, जहां के उद्योगपति न केवल देश के दूसरे राज्यों में बल्कि अन्य देशों में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। विभिन्न परिस्थितियों का आंकलन कर राज्यपाल राहत कोष के लिए एक संरचनात्मक योजना बनाई जाएगी, ताकि इससे समय-समय पर लोगों को राहत दी जा सके। राज्यपाल ने कहा कि इस कोष का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंचाने का होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीजी कॉर्प ग्लोबल के कार्यकारी निदेशक डॉ. वरूण चौधरी, चैन्नई एन. सुगालचन्द जैन, बैंगलुरू के एच. केसरीमल बुराड जैन और मुम्बई के मोफतराज पी. मुनोत शामिल हुए। प्रवासी सदस्यों ने कहा कि वे लोग अपनी मातृ भूमि के लिए सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

Home / Jaipur / आपदा में मदद करना हम सभी का धर्म, राजभवन आपका घर है, यहां आते रहें : राज्यपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.