scriptसियासी दाने बनकर रह गए लाखों नौकरियां देने के दावे, कांग्रेस ने किया था 5 लाख नौकरियां देने का वादा | Rajasthan govt manifesto promises | Patrika News

सियासी दाने बनकर रह गए लाखों नौकरियां देने के दावे, कांग्रेस ने किया था 5 लाख नौकरियां देने का वादा

locationजयपुरPublished: Feb 20, 2021 10:53:13 am

Submitted by:

santosh

भर्तियां करने और बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे युवाओं को रिझाने के लिए डाले गए सियासी दानों की तरह हो गए हैं।

jobs.jpg

महासभा ने खाली पदों को ऐसे भरने की मांग की

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर/अजमेर. भर्तियां करने और बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे युवाओं को रिझाने के लिए डाले गए सियासी दानों की तरह हो गए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अब सरकार का आधा कार्यकाल बीतने को है और तीसरा बजट आने वाला है लेकिन घोषणा पत्र में से आधी नौकरियों के लिए तो अब तक घोषणा ही नहीं हो पाई है।

युवाओं को आशंका है कि बचे कार्यकाल में इस गति से भर्तियां हुईं तो वादा पूरा कैसे हो पाएगा। पिछले दो बजटों में 1 लाख 28 हजार 181 भर्तियों की घोषणाएं हुई लेकिन अधिकतर प्रक्रिया में ही चल रही हैं। ये भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड सहित अन्य माध्यमों से होनी हैं। बड़ी भर्तियों में शामिल पुलिस कांस्टेबल के 5500 पदों के लिए परिणाम आने का इंतजार है।

बजट रीकॉल
2019-20 के बजट में घोषणा (75 हजार)
राजस्व विभाग 4646, कृषि 4000, शिक्षा 21,600, सहकारी 750, आइटी 800, मेडिकल 15000, उच्च शिक्षा 1000, कौशल शिक्षा 1500, वन 1474, ऊर्जा 9000, गृह विभाग 4000, पीएचईडी 1400, पीडब्ल्यूडी 1474, डब्ल्यूआरडी 2000, आरडीपीआर 5160, यातायात 104, महिला-अधिकारिता 250, महिला विकास 300, चिकित्सा शिक्षा 269

2020-21 के बजट में घोषणा (53 हजार 181)
चिकित्सा 4369, चिकित्सा शिक्षा 573, सहकारिता 10000, शिक्षा 41000, स्थानीय निकाय 1039, गृह 5000, सामान्य प्रशासन 200

आरपीएससी में प्रक्रियाधीन भर्तियां
सहायक आचार्य भर्ती, कॉलेज शिक्षा – 918,
प्रवक्ताओं की भर्ती, तकनीकी शिक्षा – 39
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती, आयुर्वेद विभाग – 33
सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि विभाग – 11
प्राध्यापक (विद्यालय), संस्कृत शिक्षा – 22
निरीक्षक कारखाना और बॉयलर्स, कारखाना एवं बॉयलर्स – 3
मूल्यांकन अधिकारी, आयोजना – 6
डिप्टी कमांडेंट, गृह रक्षा – 13
सहायक आचार्य, चिकित्सा शिक्षा – 176
वरिष्ठ प्रदर्शक, चिकित्सा शिक्षा – 93
कृषि अधिकारी, कृषि विभाग – 63
कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि रसायन – 24
उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती – 859

अब तक पूरी हुई 13 हजार

आरपीएससी को साल 2018 में 18500 से ज्यादा भर्तियां मिली थीं। इनमें प्राध्यापक, प्रधानाचार्य, स्कूल व्याख्याता और अन्य भर्तियां शामिल थीं। इनमें आरएएस 2018 के 1051 पदों को छोड़कर करीब 13 हजार भर्तियां पूरी हुई हैं। इन्हें 2019 में अंजाम मिला। जबकि 2020 में लॉकडाउन और कोरोना का असर पड़ा। इस दौरान आयोग ने करीब 5 हजार भर्तियां (2018, 2019 की बकाया) पूरी की हैं और कुछ अब पूरी होंगी।

अभ्यर्थियों-आरपीएससी के लिए सिरदर्द
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा में दोगुने अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने से जुड़ी कविता गोदारा की याचिका पर हाईकोर्ट ने पूर्व में घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम को रद्द किया है। इसके खिलाफ आयोग खंडपीठ में अपील करेगा। आयोग ने 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी पास किए हैं। यह भर्ती आयोग के लिए तीन साल से सिरदर्द बनी हुई है।

कर्मचारी चयन बोर्ड का हाल खराब
6632 पद अब तक फाइलों में ही बंद

– पंचायतराज: ग्राम विकास अधिकारी – 2470
– कृषि विभाग: कृषि पर्यवेक्षक – 882, ड्राइवर – 18
– कृषि विपणन बोर्ड: कनिष्ठ लेखाकार – 12, कनिष्ठ सहायक – 53
– वेयर हाउसिंग: कनिष्ठ सहायक – 30
– कृषि विपणन निदेशालय: कनिष्ठ सहायक – 801, प्रयोगशाला परिचायक – 5 व कनिष्ठ रसायन – 3
– स्वायत्त शासन विभाग: फायरमैन – 600, तहसील रेवन्यू लेखाकार – 124
– विधि विज्ञान प्रयोगशाला: प्रयोगशाला सहायक – 9
– कौशल एवं रोजगार विभाग: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी – 176, रोजगार कौशल प्रशिक्षक – 151, चौकीदार – 11, कार्यशाला गणना व विज्ञान प्रशिक्षक – 39
– संस्कृत शिक्षा विभाग: शारीरिक शिक्षक ग्रेड 3 – 60, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-3 – 31
– वन विभाग: वाहन चालक – 99 व सर्वेयर – 43
– महिला अधिकारिता विभाग: पर्यवेक्षक – 74
– सार्वजनिक निर्माण विभाग: वाहन चालक – 11, वैज्ञानिक – 10 व उद्यान निरीक्षक – 3
– जल संसाधन विभाग: पटवारी – 272, ट्रेसर – 68, कनिष्ठ ड्राफ्टमैन – 61 व वाहन चालक – 36
– भाषा एवं पुस्तकालय विभाग: पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड प्रथम – 20 व द्वितीय – 12
– परिवहन विभाग: मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर – 181
– नगरीय विकास विभाग: अनवेषक द्वितीय – 10, कनिष्ठ ड्राफटमैन – 6, अन्वेषक ग्रेड प्रथम – 4 व वरिष्ठ ड्राफटमैन – 2
– खान व पेट्रोलियम: कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक – 5
– अल्पसंख्यक मामलात: छात्रावास अधीक्षक – 5 व ड्राइवर – 1

परीक्षा परिणाम का इंतजार: कुल पद – 1289
कनिष्ठ अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग – 177
कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग – 380
कनिष्ठ अभियंता, कृषि विपणन बोर्ड – 79
कनिष्ठ अभियंता, जल संसाधन विभाग – 583
कृषि अन्वेषक, कृषि विभाग – 70

विज्ञापन प्रकाशित, परीक्षा का इंतजार: कुल पद – 9006
– राजस्व विभाग: पटवारी के 4421 पदों पर भर्ती परीक्षा स्थगित
– चिकित्सा-स्वास्थ्य विभाग: लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर और ईसीजी टेक्नीशियन – 2372
– स्टेनोग्राफर, प्रशासनिक सुधार विभाग – 1085
– वनपाल – 87
– वन रक्षक – 1041

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो