राजस्थान में 2021 में 6 बार इंटरनेट शटडाउन हुआ है। प्रदेश में इस साल की पहली नेटबंदी, इंटरनेट बंद करने में राजस्थान तीसरे स्थान पर आया था। 8920 घण्टे इंटरनेट बंद रहा था। देश में गत वर्ष 103 करोड़ भारतीय लोग प्रभावित 182 में से 106 बार इंटरनेट शटडाउन भारत में गत वर्ष 200 करोड़ का नुकसान नेटबंदी से हुआ है।
गैर सरकारी संगठन एक्सेस नाऊ की ओर से इंटरनेट शटडाउन पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल पूरी दुनिया में 182 बार इंटरनेट बंद किया गया, जिसमें सर्वाधिक 106 बार भारत में बंद हुआ। भारत में सबसे अधिक 85 बार जम्मू कश्मीर में नेटबंदी हुई। इसके बाद उत्तरप्रदेश में जहां करीब दस बाद नेट बंद हुआ। तीसरे स्थान पर राजस्थान और चौथे स्थान पर महाराष्ट्र है।
क्या कहता है कानून ● पिछले वर्ष अनुराधा भसीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट की आसान उपलब्धता को मौलिक अधिकार माना था। ● वर्ष 2021 में ही शशि थरुर की अध्यक्षता में संसदीय समिति ने भी बार-बार नेटबंदी पर चिंता जताई और अन्य विकल्प तलाशने का सुझाव दिया।
देश में बार-बार क्यों होती है नेटबंदी ● कानून व्यवस्था ● सुरक्षा कारण, साम्प्रदायिक उन्माद रोकना ● परीक्षा में नकल रोकना कैसे होते हैं प्रभावित ● ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ● पढ़ाई