जयपुरPublished: Oct 17, 2023 10:43:15 pm
जमील खान
जोधपुर/जयपुर। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में आरोप पत्र पेश करने पर रोक लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से पेश प्रार्थना पत्र पर राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। उधर, राज्य सरकार ने पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिण पी रावल को विशेष लोक अभियोजक और उनके सहयोग के लिए सिद्धान्त शर्मा को अधिवक्ता नियुक्त किया है।
जोधपुर/जयपुर। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में आरोप पत्र पेश करने पर रोक लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की ओर से पेश प्रार्थना पत्र पर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में बुधवार को सुनवाई होगी। उधर, राज्य सरकार ने पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिण पी रावल को विशेष लोक अभियोजक और उनके सहयोग के लिए सिद्धान्त शर्मा को अधिवक्ता नियुक्त किया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट ने शेखावत को गिरफ्तारी से राहत दे रखी है। इस मामले में एसओजी जांच कर रही है, जिसके आरोप पत्र पेश करने की आशंका को देखते हुए गजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से हाल ही प्रार्थना पत्र पेश किया गया। प्रार्थना पत्र में आरोप पत्र पेश करने पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है।