इन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित
लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने छह जिलों के स्कूलों के अवकाश बढ़ा दिए है। जयपुर, जयुपर ग्रामीण, कोटा, करौली, धौलपुर और दौसा में राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया है। यहां भारी बारिश से बिगड़े हालात
राजधानी जयपुर में पिछले पांच दिन से बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। सोमवार को भी सुबह से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। बारिश से शहर की सड़कें तालाब बन गईं। शहर की बाहरी कॉलोनियां हो या फिर परकोटा चहुंओर पानी ही पानी नजर आया। मूसलाधार बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। जयपुर में 188 एमएम बारिश दर्ज की है।
करौली जिले के हिण्डौनसिटी में सुबह 55 मिमी बारिश होने से बाजार व कॉलोनियों में जल स्तर 4 फीट से अधिक हो गया। शहर में बाढ़ जैसे हालात बने रहने से जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ के बाद अजमेर से एनडीआरएफ की एक टीम बुलाई है। जिसने जल भराव क्षेत्र में घरों में फंसे लोगों की रेस्क्यू किया।
बौंली उपखंड में हिंदूपुरा गांव में सोमवार तड़के चार बजे बांध टूटने से आसपास के घरों में पानी भर गया। जलभराव के कारण 20 से ज्यादा गांव को जोड़ने वाली कोली मोहल्ला पुलिया पर आवागमन बाधित है। यहां पानी 6 फीट ऊपर से बह रहा है।
भारी बारिश के दौरान रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की जान रविवार देर शाम को उस समय आफत में आ गई, जब बारिश के कारण मिश्र दर्रा और गोमुखी पर पानी का बहाव तेज हो गया। इसके चलते शेरपुर तिराहे और त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग का संपर्क पूरी तरह से कट गया। ऐसे में श्रद्धालु बीच रास्ते में ही फंसे रह गए। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पानी का बहाव अधिक होने और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका। ऐसे में वन विभाग की ओर से सोमवार को एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और यात्रियों और श्रद्धालुओं को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला गया।