जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 8 नए न्यायाधीश

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को आठ नए न्यायाधीश मिलेंगे, जिनमें 6 न्यायिक अधिकारी व दो अधिवक्ता शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इनको न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने इनके अलावा मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी राजा के राजस्थान तबादले की सिफारिश को भी दोहराया है।

जयपुरNov 25, 2022 / 07:27 pm

Anand Mani Tripathi

rajasthan high court

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को आठ नए न्यायाधीश मिलेंगे, जिनमें 6 न्यायिक अधिकारी व दो अधिवक्ता शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इनको न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने इनके अलावा मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी राजा के राजस्थान तबादले की सिफारिश को भी दोहराया है।

राजस्थान हाईकोर्ट में वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश सहित 26 न्यायाधीश हैं और 50 में से 24 पद खाली हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 23 नवम्बर को राजस्थान हाईकोर्ट में आठ नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इसके अनुसार अधिवक्ता कोटे से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार उपमन व नुपुर भाटी का नाम शामिल किया गया है।

वहीं न्यायिक अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश सोनी, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण में सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, मुख्य न्यायाधीश के प्रधान निजी सचिव रहे वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी भुवन गोयल, प्रमुख विधि सचिव प्रवीर भटनागर व आशुतोष कुमार को भी हाईकोर्ट न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।

इनके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट में लगाए जा रहे न्यायाधीशों में टी. राजा का नाम भी शामिल है। उनका मद्रास हाईकोर्ट से राजस्थान तबादला किया जा रहा है। मद्रास हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने हाल ही उनके तबादले के प्रस्ताव का विरोध भी किया था।







Home / Jaipur / राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 8 नए न्यायाधीश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.