राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास (House in installments) उपलब्ध कराएगा। इसके लिए आवासन मंडल ने सोमवार से पंजीयन शुरू कर दिए है। ई-बिड सबमिशन 8 जून से शुरू होगा। मंडल ’10 प्रतिशत दीजिए और गृह प्रवेश कीजिए’ योजना के तहत लोगों को 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किश्तों में आवास उपलब्ध करा रहा है।
जयपुर•Jun 01, 2020 / 09:21 pm•
Girraj Sharma
’10 प्रतिशत दीजिए और गृह प्रवेश कीजिए’ में पंजीयन शुरू
Hindi News / Jaipur / ’10 प्रतिशत दीजिए और गृह प्रवेश कीजिए’ में पंजीयन शुरू