जयपुरPublished: Jan 23, 2023 05:45:49 pm
Girraj Sharma
Jaipur City Park: सिटी पार्क में मध्यम मार्ग से आने वाली भीड़ को देखते हुए राजस्थान आवासन मंडल वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली (मध्यम मार्ग के समानांतर) दो सड़कों का निर्माण करवाएगा।
जयपुर। सिटी पार्क में मध्यम मार्ग से आने वाली भीड़ को देखते हुए राजस्थान आवासन मंडल वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली (मध्यम मार्ग के समानांतर) दो सड़कों का निर्माण करवाएगा। मंडल ने सोमवार को मुख्यालय में आयोजित सिटी पार्क एवं फाउंटेन स्क्वायर परियोजना की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।