जयपुरPublished: Nov 22, 2022 07:05:18 pm
Girraj Sharma
Housing Board Jaipur New scheme: राजस्थान आवासन मण्डल (हाउसिंग बोर्ड) जयपुर में प्रतापनगर स्थित राणा सांगा मार्ग स्वतंत्र आवास की योजना लेकर आएगा।
Housing Board Jaipur New scheme: जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल (हाउसिंग बोर्ड) जयपुर में प्रतापनगर स्थित राणा सांगा मार्ग स्वतंत्र आवास की योजना लेकर आएगा। 90 हजार वर्ग मीटर भूमि पर आमजन के लिये स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मल्टी स्टोरी फ्लैट्स की योजना भी लाई जाएगी। आवासन मण्डल संचालक मण्डल की 248वीं बैठक में इस पर मंजूरी दी गई।