जयपुर

प्रताप नगर में फूड स्ट्रीट की तर्ज पर एक किमी लम्बा बनेगा प्रताप एवेन्यू

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) प्रताप नगर चौपाटी (Pratap Nagar Chowpatty) के पास करीब एक किलोमीटर लम्बा प्रताप एवेन्यू (Pratap Street Avenue) विकसित करेगा। इस एवेन्यू को विदेशों की फूड स्ट्रीट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां फुलवारी के बीच लोगों को घूमने का मौका मिलेगा। युवाओं को आकर्षित करने के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।

जयपुरAug 09, 2020 / 09:31 pm

Girraj Sharma

प्रताप नगर में फूड स्ट्रीट की तर्ज पर एक किमी लम्बा बनेगा प्रताप एवेन्यू

प्रताप नगर में फूड स्ट्रीट की तर्ज पर एक किमी लम्बा बनेगा प्रताप एवेन्यू
— राजस्थान आवासन मंडल की तैयारी
— प्रताप नगर चौपाटी पर बनेगा प्रताप एवेन्यू

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) प्रताप नगर चौपाटी (Pratap Nagar Chowpatty) के पास करीब एक किलोमीटर लम्बा प्रताप एवेन्यू (Pratap Street Avenue) विकसित करेगा। इस एवेन्यू को विदेशों की फूड स्ट्रीट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां फुलवारी के बीच लोगों को घूमने का मौका मिलेगा। युवाओं को आकर्षित करने के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रताप नगर चौपाटी के पास प्रदेश में पहली बार 1 किलोमीटर क्षेत्र में प्रताप स्ट्रीट एवेन्यू विकसित किया जाएगा। इस पूरे क्षेत्र में फुलवारी और सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां जॉगिंग ट्रेक बनाया जाएगा। लोगों के बैठने के लिए जगह—जगह बेंचें लगाई जाएंगी। इस एवेन्यू को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। यहां आने वाले लोगों को विदेशों जैसा फील होगा। वहीं चौपाटी पर लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए आकर्षक एवेन्यू पर चहलकदमी का आनंद ले सकेंगे।
4 करोड रुपए होंगे खर्च

प्रताप स्ट्रीट एवेन्यू के निर्माण पर हाउसिंग बोर्ड करीब 4 करोड रुपए खर्च करेगा। इसका काम इसी साल पूरा हो जाएगा। लोगों को इस एवेन्यू की सौगात इसी साल मिल जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.