scriptश्राद्ध पक्ष में हाउसिंग बोर्ड ने कमाए 30 करोड़ रुपए | RAJASTHAN HOUSING BOARD SELL ASSETS | Patrika News

श्राद्ध पक्ष में हाउसिंग बोर्ड ने कमाए 30 करोड़ रुपए

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2020 08:43:54 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) में भी अपनी विभिन्न संपत्तियां बेचकर (Sell assets) करीब 30 करोड़ रुपए कमाए है। मंडल ने मानसरोवर योजना में विकसित आरएचबी आतिश मार्केट की 10 दुकानों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेच कर 12 करोड़ 97 लाख 56 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त किया। वहीं बुधवार नीलामी उत्सव में 119 आवास बेचकर 17 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए।

श्राद्ध पक्ष में हाउसिंग बोर्ड ने कमाए 30 करोड़ रुपए

श्राद्ध पक्ष में हाउसिंग बोर्ड ने कमाए 30 करोड़ रुपए

श्राद्ध पक्ष में हाउसिंग बोर्ड ने कमाए 30 करोड़ रुपए
— बोर्ड ने तीन गुना दरों पर सम्पत्तियां बेच की कमाई

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) में भी अपनी विभिन्न संपत्तियां बेचकर (Sell assets) करीब 30 करोड़ रुपए कमाए है। मंडल ने मानसरोवर योजना में विकसित आरएचबी आतिश मार्केट की 10 दुकानों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेच कर 12 करोड़ 97 लाख 56 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त किया। वहीं बुधवार नीलामी उत्सव में 119 आवास बेचकर 17 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आरएचबी आतिश मार्केट की 10 दुकानों को खरीदने के लिए 91 लोगों ने भाग लिया और 922 बार बोलियां बढ़ाई गईं। इन दुकानों का न्यूनतम विक्रय मूल्य 4 करोड़ 77 लाख रूपए रखा गया था, जबकि ये 12 करोड़ 97 लाख 57 हजार रूपए में बिकीं। खरीददारों में इन दुकानों को खरीदने के लिए इतना उत्साह था कि रात 1.30 बजे तक बोलियां लगती रहीं।
बुधवार नीलामी उत्सव में बिके 119 मकान

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किस्तों में आवास योजना में ई-ऑक्शन के माध्यम से इस बुधवार को 119 आवास बिके, जिससे मंडल को 17 करोड़ 10 लाख रूपए का राजस्व मिला। श्राद्ध पक्ष में भी लोग नीलामी में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस बुधवार को जयपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 17 आवास बिके, जिससे मंडल को 6 करोड़ 86 लाख रूपए का राजस्व मिला। इसी तरह जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 10 आवास बिके, जिससे मंडल को 1 करोड़ 25 लाख रूपए का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 39 आवास बिके, जिससे मंडल को 4 करोड़ 80 लाख रूपए का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 12 आवास बिके, जिससे मंडल को 95 लाख रूपए का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 10 आवास बिके, जिससे मंडल को 81 लाख रूपए का राजस्व मिला, अलवर वृत्त में 31 आवास बिके, जिससे मंडल को 3 करोड़ 90 लाख रूपए का राजस्व मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो