जयपुर

कोरोना काल : बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां और समाधान

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की ओर से शनिवार को मंडल मुख्यालय में ‘चैलेंजेज फॉर बिल्डिंग इंडस्ट्री ड्यू टू कोविड-19’ विषय पर टेक्निकल लेक्चर (Technical lecture) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कोरोना काल में बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई। आवासन मंडल के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव नगरीय विकास भास्कर सावंत ने कहा कि अभियंताओं को क्वालिटी ऑफ़ लाइफ पर फोकस करना चाहिए।

जयपुरFeb 27, 2021 / 10:33 pm

Girraj Sharma

कोरोना काल : बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां और समाधान

कोरोना काल : बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां और समाधान
— राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से हुआ आयोजन
— चैलेंजेज फॉर बिल्डिंग इंडस्ट्री ड्यू टू कोविड-19 विषय पर संबोधन


जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की ओर से शनिवार को मंडल मुख्यालय में ‘चैलेंजेज फॉर बिल्डिंग इंडस्ट्री ड्यू टू कोविड-19’ विषय पर टेक्निकल लेक्चर (Technical lecture) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कोरोना काल में बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई।
इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवासन मंडल के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव नगरीय विकास भास्कर सावंत ने कहा कि अभियंताओं को क्वालिटी ऑफ़ लाइफ पर फोकस करना चाहिए। उन्हें इसके लिए मुखर होना चाहिए। कहीं कोई इमारत बना रहे हैं या नई स्कीम विकसित कर रहे हैं तो उसमें रहने वाले व्यक्ति की आवश्यकता को ध्यान में रखना जरूरी है। इस आवश्यकता में केवल मकान की गुणवत्ता ही नहीं बल्कि आसपास का वातावरण, हरियाली, आस-पड़ोस, बिजली, पानी और सीवर की सुविधा भी शामिल है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने कहा कोरोना काल के कारण बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। इसमें सबसे बड़ी चुनौती श्रमिकों की उपलब्धता है। लेबर सेस के तौर पर जमा रकम का श्रमिकों के कल्याण में उपयोग करना चाहिए। श्रमिकों को साइट के पास ही स्वच्छ निवास उपलब्ध कराना संबंधित एजेंसी की जिम्मेदारी है। इससे पहले आवासन मंडल के मुख्य अभियंता केसी मीना ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अभियंता केसी मीना ने कोरोना काल के दौरान आवासन मंडल की ओर से अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

Home / Jaipur / कोरोना काल : बिल्डिंग इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां और समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.