scriptRajasthan Jail Prahari Exam 2017 Expected: परीक्षा की ये हो सकती है कट ऑफ लिस्ट | Rajasthan Jail Prahari Cut off 2017 Expected Re Exam Result Date | Patrika News

Rajasthan Jail Prahari Exam 2017 Expected: परीक्षा की ये हो सकती है कट ऑफ लिस्ट

locationजयपुरPublished: Oct 11, 2017 06:04:15 pm

आपको बता दें कि अनुमानित जेल प्रहरी परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट को इस तरह से जोन में बांटा गया है। आप भी देखें…

Rajasthan Jail Prahari Exam
राजस्थान जेल प्रहरी की करापाल परीक्षा तिथि और पुन परीक्षा से जुड़ी अधिसूचना को जारी किया गया है। जो कि 1726 खाली पदों के लिए पूरे राज्यभर आयोजित होगा। इसके साथ ही जिन अभियार्थियों ने राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा से जुड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उनके लिए अनुमानित कट ऑफ मार्क्स के बारे में जानकारी साझा की गई है।
Rajasthan Jail Prahari Cut off 2017 Expected- जो अभियार्थी री-एक्जाम के लिए फार्म डाउनलोड करना चाहते हैं, उससे पहले वो एक बार जारी की गई अनुमानित जेल प्रहरी कट ऑफ लिस्ट पर एक नजर डाल लें। जिस उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि जेल वार्डन परीक्षा अप्रैल/मई 2017 के जारी पदों पर कितने अंको से परीक्षा पास की जा सकेगी। आपको बता दें कि जो अनुमानित जेल प्रहरी कट ऑफ लिस्ट से जुड़ी जो जानकारी दी जा रही है, उससे कम या अधिक भी कट ऑफ लिस्ट परीक्षा परिणाम के दौरान आ सकती है। क्योंकि ये कट ऑफ अनुमानित है। इससे जुड़ी अधिकारी जानकारी राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा अप्रैल/मई 2017 की अधिकारिक बेवसाइट से ले सकते हैं।
आपको बता दें कि अनुमानित जेल प्रहरी परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट को इस तरह से जोन में बांटा गया है। आप भी देखें…

जोन-1 (बीकानेर)

पुरुष आवेदक: सामान्य के लिए 342, ओबीसी के लिए 333, एससी- 293, एसटी के लिए 312 कट ऑफ रखी गई है।
महिला आवेदक: सामान्य के लिए 279, ओबीसी के लिए 264, एससी- 260, एसटी के लिए 279 कट ऑफ रखी गई है।

एक्स-सर्विसमैन: सामान्य- 176/ ओबीसी- 176/ एससी- 100/ और एसटी के लिए भी 100 अंको की कट ऑफ को अनुमानित बताया गया है।
जोन-2 (अजमेर)

पुरुष आवेदक: सामान्य के लिए 330, ओबीसी के लिए 324, एससी- 295, एसटी के लिए 308 कट ऑफ रखी गई है।

महिला आवेदक: सामान्य के लिए 287, ओबीसी के लिए 283, एससी- 277, एसटी के लिए 100 कट ऑफ रखी गई है।
जोन-3 (उदयपुर)

पुरुष: सामान्य- 366/ ओबीसी- 318/ एससी- 288/ और एसटी के लिए भी 296

महिला: सामान्य- 272/ ओबीसी- 265/

जोन-4 (जोधपुर)

पुरुष: सामान्य- 339/ ओबीसी- 330/ एससी- 287/ और एसटी के लिए भी 295
महिला: सामान्य- 287/ ओबीसी- 269/ एससी- 273

जोन-5 (कोटा)

पुरुष: सामान्य- 311/ ओबीसी- 307/ एससी- 284/ और एसटी के लिए भी 304

महिला: सामान्य- 247/ ओबीसी- 261/ एसटी- 244

एक्स-सर्विसमैन: सामान्य के लिए 179 कट ऑफ रखी गई है।
गौरतलब है कि जेल प्रहरी परीक्षा के लिए साल 2015 में आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद साल 2016 में विभाग ने परीक्षा का आयोजन करवाया था। लेकिन कुछ खमियों के कारण परीक्षा प्रश्न पत्र एक्जाम से पहले अभ्यार्थियों के हाथों तक पहुंच गई थी, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा का आयोजन कराने के लिए तारीख का जल्द ही ऐलान हो सकता है। तो वहीं परीक्षा बेवसाइट पर अनुमानित Rajasthan Jail Prahari Cut off 2017 Expected कट ऑफ लिस्ट से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो