जयपुर

पत्रिका पहुंचा उन क्षेत्रों में जहां 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने सर्वाधिक वोट लेकर की थी विजयश्री हासिल

सबसे बड़ी जीत वाले विस क्षेत्रों के लोग कितने खुश, सर्वे में पत्रिका ने जाना
जनता की उम्मीदें अभी भी उस स्तर तक पूरी नहीं हो सकीं, जहां खुशियां हासिल हो सकें।
झालारापाटन से हरिसिंह गुर्जर व कोटपूतली से अरुण शर्मा/दिनेश मोरिजावाल की रिपोर्ट
 

जयपुरSep 19, 2018 / 06:16 am

rohit sharma

पत्रिका पहुंचा उन क्षेत्रों में जहां 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने सर्वाधिक वोट लेकर की थी विजयश्री हासिल

झालारापाटन
झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा मतों से विजय होने वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का झालारापाटन क्षेत्र भी है। वसुंधरा ने यहां 60 हजार से अधिक वोट लेकर कांग्रेस की मीनाक्षी चंद्रावत को पटकनी दी थी। क्षेत्र में सर्वे से पता चलता है कि स्वास्थ्य, बुजुर्गों को पेंशन, स्कूलों को क्रमोन्नत करने के मामले में भले ही यहां विकास हुआ है, लेकिन सड़कों की बदहाली और अपराध बढऩे से लोग परेशान हैं।
जिले में क्राइम-करप्शन पहले की बजाए बढ़े हैं। शहर के निकट एक छह वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, आइबी अधिकारी की हत्या सहित कई अपराध हुए है। शहर में वाणिज्यकर विभाग के एक अधिकारी के घूस लेते पकडऩे जैसे मामले भी सामने आए है।
– महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी जिले में महिलाएं पहले से ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
मीनाक्षी चन्द्रावत, निकटतम प्रत्याशी, झालरापाटन

– महाविद्यालय में पद रिक्त हैं, लेकिन आचार संहिता से पहले तीनों महाविद्यालयों में पदों को भर दिया जाएगा।
संजय जैन, जिलाध्यक्ष भाजपा, झालावाड़
 

कोटपूतली

यहां कांग्रेस के राजेन्द्र यादव ने 24147 वोटों से भाजपा के बनवारी लाल यादव को हराया था। आरोप है कि विपक्ष का विधायक होने से पिछले पांच साल में कोटपूतली का वांछित विकास नहीं हुआ। निचले स्तर से लेकर अवैध खनन माफियाओं का भ्रष्टाचार है। देश के सबसे व्यस्ततम जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर नया पनियाला थाना खुलने से अपराधों में कमी आई है। निजी विद्यालयों के मुकाबले सरकारी विद्यालयों में हालांकि बुनियादी सुविधाओं की कमी है। लेकिन इसके बाद पिछले पांच सालों में सरकारी स्कूलों में नामांकन में बढ़ोतरी हुई है।

-विपक्ष का विधायक होने के बावजूद भी बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए गए हैं।
राजेन्द्र यादव, विधायक, कोटपूतली

-भाजपा के शासन में पिछले पांच साल में विकास के जितने कार्य हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए।
बनवारी लाल यादव, 2013 में भाजपा प्रत्याशी

Home / Jaipur / पत्रिका पहुंचा उन क्षेत्रों में जहां 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने सर्वाधिक वोट लेकर की थी विजयश्री हासिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.