जयपुरPublished: Aug 08, 2023 11:47:06 am
Nakul Devarshi
Rajasthan Crime News : फिर गर्माया बिगड़ी क़ानून व्यवस्था का मुद्दा, सांचौर में गैंगवार और शराब कारोबारी हत्याकांड मामला, नया ज़िले की स्थापना के पहले ही दिन वारदात, विरोधियों ने फिर दिखाए तेवर- सरकार पर 'हल्ला बोल'
जयपुर।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार निशाने पर है। चुनावी वर्ष में सबसे बड़ा मुद्दा बने इस मुद्दे को उठाने और सरकार को चौतरफा घेरने का विरोधी दल भी कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। अब नए ज़िले बने सांचौर में गैंगवार के चलते एक शराब कारोबारी की हत्या का ताज़ा घटनाक्रम सियासी तूल पकड़ रहा है। इस हत्याकांड पर भाजपा और आरएलपी ने सरकारी विरोधी 'हल्ला बोल' करना तेज़ कर दिया है।