scriptराजस्थान निकाय चुनाव 2019 : 68 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल | Rajasthan Local Body Election 2019 : Number of Voters in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान निकाय चुनाव 2019 : 68 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2019 10:02:12 pm

Submitted by:

rohit sharma

Rajasthan Local Body Election 2019 : राज्य निर्वाचन आयोग ( Election Commission ) द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार आगामी नवंबर माह में होने वाले 52 निकाय चुनावों में प्रदेश में 68 लाख 60 हजार 271 मतदाता ( Voter List 2019 Rajasthan ) अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Voters

राजस्थान निकाय चुनाव 2019 : 68 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

उमेश शर्मा/जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ( Election Commission ) द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार आगामी नवंबर माह में होने वाले 52 निकाय चुनावों में प्रदेश में 68 लाख 60 हजार 271 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 35 लाख 62 हजार 704 पुरुष, 32 लाख 96 हजार 381 महिला मतदाता और 84 अन्य Third Gender मतदाता शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश की 52 नगरपालिकाओं के 2 हजार 455 वार्डों के 6 हजार 725 मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल सकेंगे। सर्वाधिक मतदाता जयपुर निकाय में 21 लाख 93 हजार 4 हैं। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे 23 सितंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज जरूर करवा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा।
5 लाख से ज्यादा बढ़े मतदाता
सचिव शुचि त्यागी ने बताया कि पिछले निकाय चुनाव में प्रदेश में कुल 63 लाख 9 हजार 9 मतदाता थे, जिनमें 33 लाख 19 हजार 738 पुरुष और 29 लाख 89 हजार 246 महिला व 25 अन्य Third Gender मतदाता थे। 2014 के निकाय चुनाव में कुल 2 हजार 82 वार्ड थे। परिसीमन के बाद इस बार वार्डों में खासी बढ़ोतरी हुई है। त्यागी ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो