scriptराजस्थान में निकाय चुनाव का बजा बिगुल, तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू, यह पूरा कार्यक्रम | Rajasthan Local Body Election 2019 Schedule Dates | Patrika News

राजस्थान में निकाय चुनाव का बजा बिगुल, तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू, यह पूरा कार्यक्रम

locationजयपुरPublished: Oct 25, 2019 05:27:56 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Rajasthan Local Body Election 2019 Dates: राजस्थान में निकाय चुनाव (Local body election 2019) को लेकर बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 49 नगर पालिका में चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी।

राजस्थान में निकाय चुनाव का बजा बिगुल, तारीखों का ऐलान, यह पूरा कार्यक्रम
जयपुर। राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 49 नगर पालिका में चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इसी के साथ ही सभी नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। 49 नगर पालिका के लिए 16 नवंबर को मतदान होगा और 19 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीसी मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि 49 नगर पलिका में चुनाव किया जाएगा। इनमें 2105 कुल वार्ड है। 32 लाख 99 हजार लोग मतदान कर सकेंगे।

16 को मतदान 19 को परिणाम
चुनावों के लिए प्रत्याशी 1 से 5 नवंबर तक नामांकन भर सकते है। 6 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 8 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 9 नवंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर को मतदान होगा और 19 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
20 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था खराब ना हो इसके लिए 20 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पीसी मेहरा ने बताया कि इस बार प्रत्याशी चुनाव खर्च सीमा बढ़ाई गई। उम्मीदवार नगर पालिका में पार्षद ढाई लाख रुपए तक, परिषद में डेढ़ लाख रुपए तक और नगरपालिका में 100000 तक खर्च करेंगे। साथ ही चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की सीमा भी तय की गई। नगर निगम में उम्मीदवार 3 वाहन, परिषद में 2 वाहन और नगर पालिका में वार्ड पार्षद 1 वाहन का उपयोग कर सकेंगे।
यह है पूरा चुनाव कार्यक्रम
16 नवंबर को होगा मतदान
1 से 5 नवंबर तक भरे जा सकेंगे नामांकन
6 नवंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच
8 नवंबर तक लिए जा सकेंगे नामांकन वापस
9 नवंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन
16 नवंबर को होगा मतदान
19 नवंबर को परिणाम
20 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए भरे जाएंगे नामांकन
21 नवंबर होगी अंतिम तिथि
22 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच
23 नवंबर को लिए जाएंगे नाम वापस
26 नवंबर को अध्यक्ष का होगा चुनाव
27 को होगा उपाअध्यक्ष का चुनाव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो