scriptराजस्थान में दो दिन नहीं बिकेगी शराब, दुकानें और बार रहेंगे बंद | Rajasthan local body election 2019 two dry day liquor will not be sell | Patrika News

राजस्थान में दो दिन नहीं बिकेगी शराब, दुकानें और बार रहेंगे बंद

locationजयपुरPublished: Nov 14, 2019 07:32:42 pm

प्रदेश के 49 निकाय क्षेत्रों में 16 को होगा चुनाव, संबंधित क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने तक 48 घंटे की अवधि के लिए सूखा दिवस घोषित

राजस्थान में दो दिन नहीं बिकेगी शराब, दुकानें और बार रहेंगे बंद

राजस्थान में दो दिन नहीं बिकेगी शराब, दुकानें और बार रहेंगे बंद

जयपुर। प्रदेश के 49 निकाय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार गुरूवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इससे पहले दिन भर संबंधित क्षेत्रों में चुनाव प्रचार चरम पर रहा। भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इन क्षेत्रों में सभाएं की। शुक्रवार को घर घर तक दस्तक के जरिये संपर्क करने की कोशिश प्रत्याशी करेंगे।
निकाय क्षेत्रों में चुनाव शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं संबंधित निकाय क्षेत्रों मे गुरूवार शाम 5 बजे से शनिवार शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने तक 48 घंटे की अवधि के लिए सूखा दिवस घोषित किया गया है। सूखा दिवस चुनाव क्षेत्रों से पांच किलोमीटर की परिधी में लागू रहेगा।
यहां होगा 16 नवंबर को मतदान

ब्यावर, पुष्कर, नसीराबाद, अलवर, भिवाड़ी, थानागाजी, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, छबड़ा, मांगरोल, बाड़मेर, बालोतरा, भरतपुर, रूपबास, बीकानेर, चित्तौडगड़़, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, चुरू, राजगढ़, महुवा, गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, भीनमाल, जालौर, बिसाऊ, झुंझुंनुं, पिलानी, फलौदी, कैथून, सांगोद, डीडवाना, मकराना, पाली, सुमेरपुर, आमेट, नाथद्वारा, नीम का थाना, सीकर, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, शिवगंज, सिरोही, टोंक, कानोड़, उदयपुर।
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान ( vote )

जानकारी के मुताबिक सभी 49 निकायों में 16 नवम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 19 नवम्बर को होगी। इसके बाद नगर निगम, नगर परिषद् और नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर को होगा, तो उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 27 नवंबर को करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो