script5109 पुरुष और 2832 महिलाएं हैं मैदान में, जानें पूरे निकाय चुनाव के आंकड़े | Rajasthan Local Body Election: 5109 male and 2832 female candidates | Patrika News

5109 पुरुष और 2832 महिलाएं हैं मैदान में, जानें पूरे निकाय चुनाव के आंकड़े

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2019 07:44:56 pm

राजस्थान के 24 जिलों के 49 निकायों में होगा चुनाव, प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, 7944 उम्मीदवार है चुनाव मैदान में

5109 पुरुष और 2832 महिलाएं हैं मैदान में, जानें पूरे निकाय चुनाव के आंकड़े

5109 पुरुष और 2832 महिलाएं हैं मैदान में, जानें पूरे निकाय चुनाव के आंकड़े

जयपुर। प्रदेश के 49 निकायों में शहरी सरकार चुनने के लिए शनिवार को मतदान होगा। इन निकायों के 2105 वार्डों में से 2091 वार्डों में मतदान होगा। 14 वार्डों में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं। इन चुनावों में 33 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डाल सकेंगे। मतदान ईवीएम से प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा।
चुनाव के लिए 40 हजार मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना 19 नवंबर को होगी। अध्यक्ष पद के लिए 26 नवंबर और उपाध्यक्ष के लिए 27 नवंबर को चुनाव होगा। राज्य में सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र अथवा 12 अन्य फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
इन निकायों में होगा मतदान
ब्यावर, पुष्कर, नसीराबाद, अलवर, भिवाड़ी, थानागाजी, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, छबड़ा, मांगरोल, बाड़मेर, बालोतरा, भरतपुर, रूपबास, बीकानेर, चित्तौडगड़़, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, चुरू, राजगढ़, महुवा, गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, भीनमाल, जालौर, बिसाऊ, झुंझुंनुं, पिलानी, फलौदी, कैथून, सांगोद, डीडवाना, मकराना, पाली, सुमेरपुर, आमेट, नाथद्वारा, नीम का थाना, सीकर, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, शिवगंज, सिरोही, टोंक, कानोड़, उदयपुर।

निकाय चुनाव आंकड़े…

24 जिलों के 49 निकायों में चुनाव

7944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

2832 महिलाएं चुनाव मैदान में

5109 पुरुष उम्मीदवार चुनाव मैदान में

694 महिलाओं के लिए आरक्षित सीट
3479 मतदान केन्द्रों पर पड़ेंगे वोट

20 हजार मतदान कर्मी तैनात

20 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात

33.06 लाख मतदाता

15.97 लाख महिला मतदाता

17.01 लाख पुरूष मतदाता

47 थर्ड जेण्डर मतदाता
4.41 लाख सबसे ज्यादा मतदाता बीकानेर नगर निगम में

957 सबसे कम मतदाता नसीराबाद नगर निगम में

18 से 20 वर्ष आयु के मतदाता – 175062

21 से 40 वर्ष आयु के मतदाता – 1592337
41 से 60 वर्ष आयु के मतदाता – 1071307

60 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता – 467962

56 सबसे कम युवा मतदाता नसीराबाद नगरपालिका में

43 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील घोषित
988 संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित

सर्वाधिक 23 केंद्र अतिसंवेदनशील बाड़मेर में

सर्वाधिक 114 संवेदनशील मतदान केन्द्र भरतपुर में

सबसे कम 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र जैसलमेर में

मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थी का कार्यालय नहीं खोला जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो