scriptराजस्थान में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 29 अप्रेल को होगा मतदान | Rajasthan Loksabha Polls 2019 Schedule on 29 April | Patrika News

राजस्थान में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 29 अप्रेल को होगा मतदान

locationजयपुरPublished: Apr 27, 2019 01:59:29 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण में 29 अप्रेल को प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे बाद थम जाएगा।

Lok Sabha election 2019

Lok Sabha election 2019

जयपुर। Lok Sabha Election 2019 – राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण में 29 अप्रेल को प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे बाद थम जाएगा।
निर्वाचन विभाग चुनाव आचार संहिता के तहत चुनाव के दिन से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लगा देता है। ऐसे में अब प्रत्याशियों को घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करना होगा।

राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों की ओर से सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, संगीत समारोह, नाट्य अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा।
प्रत्याशियों पर चुनाव विभाग की पैनी नजर रहेगी। आपको बता दें कि 29 अप्रेल को 13 लोकसभा सीटों पर पर चुनाव होंगे। इन 13 लोकसभा सीटों में जयपुर और जयपुर ग्रामीण का नाम शामिल नहीं है। दूसरे चरण में 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को चुनाव होगा।
29 अप्रेल को यहां होगा चुनाव
टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां।

6 मई को यहां होगा चुनाव
श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो