scriptRajasthan: अशोक गहलोत के मंत्री पुत्र रोहित की तलाश में लुक आउट नोटिस जारी | Rajasthan: Look out notice issued in search of Ashok Gehlot minister | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: अशोक गहलोत के मंत्री पुत्र रोहित की तलाश में लुक आउट नोटिस जारी

दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के मामले में राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर शिकंजा कसा है। रोहित जोशी की तलाश में लुक आउट नोटिस जारी कर उसे विदेश भागने से रोकने के लिए सभी एयरपोर्ट और आव्रजन कार्यालयों को सूचित किया गया है। दिल्ली पुलिस की टीम राजस्थान पहुंच रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश व गुजरात में भी तलाश के लिए टीम जाएगी। दिल्ली पुलिस ने रोहित के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है, वहीं निगरानी के लिए देश के सभी आव्रजन कार्यालयों व हवाईअड्डों पर उसकी फोटो भेज दी है।

जयपुरMay 24, 2022 / 10:05 pm

Anand Mani Tripathi

jaipur

mahesh joshi

दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के मामले में राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर शिकंजा कसा है। रोहित जोशी की तलाश में लुक आउट नोटिस जारी कर उसे विदेश भागने से रोकने के लिए सभी एयरपोर्ट और आव्रजन कार्यालयों को सूचित किया गया है। दिल्ली पुलिस की टीम राजस्थान पहुंच रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश व गुजरात में भी तलाश के लिए टीम जाएगी। दिल्ली पुलिस ने रोहित के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है, वहीं निगरानी के लिए देश के सभी आव्रजन कार्यालयों व हवाईअड्डों पर उसकी फोटो भेज दी है।
जानकारी में आया है कि दिल्ली पुलिस की टीम राजस्थान रवाना हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने रोहित को पेश होने के लिए दो बार नोटिस जारी किया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसी को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई है और रोहित को तलाशने में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर व जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव से सहयोग मांगा है।
बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा

हाइकोर्ट ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। युवती ने जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए हाल ही दिल्ली में एफआइआर दर्ज कराई। कोर्ट ने सुरक्षा के संबंध में राज्य सरकार और जयपुर पुलिस कमिश्नर से जवाब भी मांगा है। न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार ने पीड़िता की आपराधिक याचिका पर सोमवार को यह आदेश दिया। याचिका में सुरक्षा के लिए एक महिला कांस्टेबल सहित दो पीएसओ उपलब्ध करवाने की गुहार की है।
सरकार और पुलिस को नोटिस
अधिवक्ता नसीरुद्दीन खान ने बताया कि रोहित जोशी के पिता राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री हैं और वह प्रभावशाली हैं। आरोपी ने विवाह का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। राजस्थान पुलिस ने पीड़िता की एफआइआर तक दर्ज नहीं की। इस कारण दिल्ली में मामला दर्ज कराना पड़ा। अनजान लोगों को घर के आसपास भेजकर पीड़िता को धमकी दी जा रही है। पीड़िता के पिता ने कई अधिकारियों से सुरक्षा के लिए मौखिक रूप से गुहार की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिका में कहा कि नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करवाना राज्य सरकार का दायित्व है। कोर्ट ने पीड़िता को कानून के मुताबिक सुरक्षा देने और जवाब के लिए राज्य सरकार और जयपुर पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो