scriptRajasthan mig 21 fighter aircraft crash: air force stopped flight | राजस्‍थान में हुए MIG-21 हादसे के बाद उड़ान पर लगाई रोक, वायुसेना का फैसला | Patrika News

राजस्‍थान में हुए MIG-21 हादसे के बाद उड़ान पर लगाई रोक, वायुसेना का फैसला

locationजयपुरPublished: May 20, 2023 07:54:09 pm

Indian Airforce: 08 मई को हुआ था राजस्‍थान के हनुमानगढ़ में मिग 21 विमान क्रैश, भारतीय वायुसेना ने विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर लगाई अस्‍थायी रोक

Mig 21 aircraft
जयपुर। राजस्‍थान में गत दिनों हुए मिग 21 विमान क्रैश के बाद वायुसेना ने विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है। हालांकि स्थायी तौर पर ये रोक अभी नहीं लगाई गई है। गौरतलब है कि 8 मई को राजस्‍थान के हनुमानगढ़ में मिग 21 विमान क्रैैश हो गया था। जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। वहीं तीन अन्‍य घायल हो गए थे। हालांकि विमान के पायलट ने सकुशल लैडिंग कर ली थी। इस हादसे की अभी जांच जारी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.