script

प्रवासी संक्रमित मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा, 32 जिलों में मिले अब-तक संक्रमित, 8 जिलों में 100 से अधिक प्रवासी पॉजिटिव

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 07:55:56 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Rajasthan Migrant Positive: प्रदेशभर में प्रवासी लोगों का कोरोना संक्रमित मिलना जारी है । ( Coronavirus Cases Rajasthan ) राज्य के 32 जिलों में प्रवासी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है । लॉकडाउन 4.0 में कई जिले तो ऐसे है जो इन प्रवासी लोगों के कारण रेड जोन में आए। (Coronavirus cases in Jaipur ) बता दें नागौर,डूंगरपुर,जोधपुर,पाली,सीकर,सिरोही,राजसमंद,जालोर में सबसे अधिक प्रवासी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है ।

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Rajasthan Migrant Positive: प्रदेशभर में प्रवासी लोगों का कोरोना संक्रमित मिलना जारी है । ( Coronavirus Cases Rajasthan ) राज्य के 32 जिलों में प्रवासी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है । लॉकडाउन 4.0 में कई जिले तो ऐसे है जो इन प्रवासी लोगों के कारण रेड जोन में आए। (Coronavirus cases in Jaipur ) बता दें नागौर,डूंगरपुर,जोधपुर,पाली,सीकर,सिरोही,राजसमंद,जालोर में सबसे अधिक प्रवासी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । ( New Corona positive cases ) इन जिलों में नागौर और जोधपुर को छोड़ सभी जिले लॉकडाउन 3.0 तक ऑरेंज और ग्रीन जोन में थे लेकिन प्रवासियों के पॉजिटिव आने के बाद सभी जिले रेड जोन में आ गए।

इन जिलों में 100 से अधिक प्रवासी संक्रमित मिले
29 मई तक के आंकड़ों के अनुसार
नागौर-314
डूंगरपुर-296
जालोर-142
सिरोही-124
सीकर- 159
राजसमंद-122
पाली-284
जोधपुर-135

अन्य जिलों में मिले प्रवासी संक्रमित
अजमेर-61
अलवर-24
बांसवाड़ा-08
बाड़मेर-79
भरतपुर-42
भीलवाड़ा- 90
बीकानेर-07
बूंदी- 01
चितौड़गढ़-9
चूरू- 79
दौसा-20
धौलपुर- 29
गंगंनागर-04
हनुमानगढ़- 15
जयपुर-61
जैसलमेर-37
झालावाड़-06
झुंझुनूं- 71
करौली-02
कोटा-04
प्रतापगढ़-10
सवाईमाधोपुर-02
टोंक- 02
उदयपुर-89

ट्रेंडिंग वीडियो