scriptबालिका दिवस पर राजस्थान सरकार की बच्च्यिों को बड़ी सौगात, अस्पतालों में बिना रिप्लेसमेंट मिलेगा ब्लड | Rajasthan minister Raghu Sharma Ladli Blood Service Scheme 14year girl | Patrika News

बालिका दिवस पर राजस्थान सरकार की बच्च्यिों को बड़ी सौगात, अस्पतालों में बिना रिप्लेसमेंट मिलेगा ब्लड

locationजयपुरPublished: Oct 11, 2019 02:49:05 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Good News : बालिका दिवस पर बड़ी सौगात, 14 वर्ष तक की बच्चियों और कैंसरग्रस्त बच्चों को बिना रिप्लेसमेंट मिलेगा रक्त, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने की घोषणा

GIrls day

बालिका दिवस पर राजस्थान सरकार की बच्च्यिों को बड़ी सौगात, अस्पतालों में बिना रिप्लेसमेंट मिलेगा ब्लड

जयपुर। International Girl’s Day : प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में अब 14 वर्ष तक की बच्चियों को लाडली रक्त सेवा योजना ( Ladli Blood Services Scheme ) के तहत आवश्यकता पडऩे पर बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ( Health Minister Raghu Sharma ) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर यह घोषणा की। इसके साथ ही अब कैंसर ( Cancer ) ग्रस्त बच्चों को भी आवश्यकता पडऩे पर बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध ( Blood available without replacement ) कराने की घोषणा चिकित्सा मंत्री ने की है।
अभी तक 14 वर्ष तक की बच्चियों को सवाई मानसिंह अस्पताल ( Sawai Mansingh Hospital Jaipur ) के ट्रोमा सेंटर में आपात स्थिति में बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध करवाया जाता था। लेकिन अब यह सुविधा प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में ब्लड बैंकों में उपलब्ध होगी। घोषणा के साथ ही चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश भर में सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील भी की। जिससे की रक्त की कमी ब्लड बैंकों में महसूस नहीं हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो