scriptRajasthan minister Rajendra Singh Gudha Tarhest Cm Gehlot | 'राजस्थान में CM के पास है पूरा पावर, मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं, अंदरखाने बैठकर रोते हैं सब' | Patrika News

'राजस्थान में CM के पास है पूरा पावर, मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं, अंदरखाने बैठकर रोते हैं सब'

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 10:48:30 am

Submitted by:

santosh Trivedi

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि गहलोत सरकार में पूरी पावर सीएम और सीएमओ के पास केंद्रित हो गई है। मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं है।

photo_6291595032842580891_y.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि गहलोत सरकार में पूरी पावर सीएम और सीएमओ के पास केंद्रित हो गई है। मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं है। न सिर्फ वित्त और गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं। बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय की दखल के बिना कोई काम नहीं हो रहा। पुलिस कॉन्स्टेबल तक के तबादले एक ही जगह से हो रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.