scriptRajasthan Monsoon: जयपुर में मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट के पोर्च पर पानी भरा; राजधानी में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट | Rajasthan Monsoon, Heavy rain in Jaipur, Heavy rain alert till 13 September | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon: जयपुर में मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट के पोर्च पर पानी भरा; राजधानी में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain in Jaipur: राजधानी में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। बारिश से एयरपोर्ट पर पानी भर गया।

जयपुरSep 10, 2024 / 09:50 pm

Suman Saurabh

Rajasthan Monsoon, Heavy rain in Jaipur, Heavy rain alert till 13 September

जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च पर पानी भरा

राजधानी में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। सांगानेर क्षेत्र में शाम सात बजे बाद भारी बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुुई। बारिश से एयरपोर्ट पर पानी भर गया। पोर्च में जलभराव होेने से यात्रियों को परेशानी हुई। एयरपोर्ट प्रशासन से बारिश के पानी की निकासी की। सांगानेर एयरपोर्ट पर जयपुर मौसम केन्द्र के स्टेशन पर 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
वहीं, बारिश से नंदपुरी अंडरपास में पानी भर गया। इसमें वाहनों के पहिए डूब गए। इधर, शहर के नारायण सर्कल, जेएलएन मार्ग, सहकार मार्ग, टोंक रोड, सी स्कीम, एमाआई रोड, बनीपार्क इलाके में भी बारिश हुई। जेएलएन मार्ग स्थित जल संसाधन विभाग के केन्द्र पर 37 मिलीमीटर और कलक्ट्रेट पर 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र ने जयपुर में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में मानसून ने तोड़ा 49 सालों का रिकॉर्ड

राजस्थान में बारिश ने पिछले 49 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 49 साल बाद राजस्थान में इस साल 1 जून से 9 सितंबर तक 642 मिमी औसत बारिश हुई है। इससे पहले 2023 में 409 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह पिछले वर्ष की तुलना में 58 फीसदी ज्यादा बारिश है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में 500 मिमी या उससे कम वर्षा होती है। इससे पहले 1975 में 1 जून से 9 सितम्बर तक 665.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि राजस्थान में 49 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। अब तक 600 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं राजस्थान के कई जिलों में 1000 मिमी और उससे भी अधिक बारिश हुई है। जयपुर का आंकड़ा देखा जाए तो 535 मिमी बारिश होती है लेकिन इस साल मंगलवार तक 1327 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 11 सितंबर से अगले 4 से 5 दिनों तक कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon: जयपुर में मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट के पोर्च पर पानी भरा; राजधानी में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो