scriptRajasthan में Monsoon की जोरदार एंट्री, किशनगढ़ मेंं साढ़े चार इंच बारिश, अन्य जगह भी जमकर बरसे बादल | Rajasthan monsoon update: kishangarh heavy rain yellow alert jaipur | Patrika News

Rajasthan में Monsoon की जोरदार एंट्री, किशनगढ़ मेंं साढ़े चार इंच बारिश, अन्य जगह भी जमकर बरसे बादल

locationजयपुरPublished: Jul 01, 2022 09:39:07 pm

दूसरे दिन तर-बतर राजस्थान, किशनगढ़ मेंं सर्वाधिक साढ़े चार इंच बारिश, तीन दिन यलो अलर्ट, 24 जिलों में बारिश की संभावना

rajasthan monsoon

Rajasthan में Monsoon की जोरदार एंट्री, किशनगढ़ मेंं साढ़े चार इंच बारिश, अन्य जगह भी जमकर बरसे बादल

जयपुर। राज्य में मानसून की एंट्री जोरदार हुई है। बीते 24 घंटों में अधिकतर जिले तर—बतर हो गए। जिलों में गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। सर्वाधिक बारिश किशनगढ़ में 117.5 मिलीमीटर (साढ़े चार इंच) हुई है। अजमेर में 112.6 मिलीमीटर पानी बरसा।
इसके अलावा जयपुर के पावटा में 98, नावां में 96, सीकर 87, ब्यावर में 86, भीलवाड़ा में 75, जयपुर में 58 और अलवर में 54 मिलीमीटर बारिश हुई। सीकर रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई। जलभराव से सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेनें पटरियों पर ही थम गई। कई पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियां दो घंटे तक देरी से चली। मौसम विभाग के अनुसार चार जुलाई तक राज्य के 24 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। यहां माध्यम दर्जे से अधिक बारिश की संभावना है।
आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र में कुरज चौराहा पर प्रस्तावित रीको एरिया क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। दोपहर दो बजे मेघ गर्जना के बीच कड़कड़ाते हुए बिजली एक टपरी पर गिरी। इसकी चपेट में आने से लापस्या ग्राम पंचायत के खंडेल छुर बस्ती निवासी कालूलाल खारोल (28) पुत्र किशनलाल खारोल तथा डकरग, सराड़ा (उदयपुर) निवासी कांतिलाल (32) पुत्र नगजीलाल ढोली की मौत हो गई।
इन जिलों में चार जुलाई तक अलर्ट

मौसम विभाग ने अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौडगढ़, उदयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नागौर, पाली, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर में तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो