scriptराजस्थान में नगरीय निकाय के उपचुनाव की तारीख घोषित, इन 10 जिलों में होंगे चुनाव, ये रहेगा कार्यक्रम | Rajasthan Nagar Nikay By Election Date, Schedule Declared | Patrika News

राजस्थान में नगरीय निकाय के उपचुनाव की तारीख घोषित, इन 10 जिलों में होंगे चुनाव, ये रहेगा कार्यक्रम

locationजयपुरPublished: Jul 26, 2019 03:23:23 am

Submitted by:

rohit sharma

Rajasthan Nagar Nikay Chunav 2019 : राजस्थान नगरीय निकाय के उपचुनाव ( By Election ) होने जा रहे हैं। Election Commission ने चुनावों की तारीख घोषित ( Nagar Nikay Election 2019 Date ) कर दी है। राज्य के के दस जिलों में उपचुनाव होने जा रहे हैं। यहाँ देखें चुनाव का कार्यक्रम ( Rajasthan Nagar Nikay By Election 2019 Schedule ) …

by election

राजस्थान में नगरीय निकाय के उपचुनाव की तारीख घोषित, इन 10 जिलों में होंगे चुनाव, ये रहेगा कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान नगरीय निकाय के उपचुनाव ( Rajasthan Nagar Nikay By Election 2019 ) होने जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग ( Election Commission ) ने चुनावों की तारीख घोषित कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों के उपचुनाव के लिए 4 अगस्त मतदान तारीख घोषित की है। राज्य के के दस जिलों में उपचुनाव होने जा रहे हैं।

इन जिलों में होंगे उपचुनाव

– अजमेर,
– चूरू,
– जयपुर,
– हनुमानगढ़,
– झुंझुनूं,
– करौली,
– पाली,
– सिरोही,
– प्रतापगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में उपचुनाव होंगे।


ये रहेगा चुनाव का कार्यक्रम ( Rajasthan Nagar Nikay By Election 2019 Schedule )
इन सभी जिलों में नगरीय निकाय उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव चिन्हों का आवंटन 27 जुलाई को होगा। वहीं, नगरीय निकाय उपचुनाव के लिए आवश्यक होने पर मतदान रविवार, 4 अगस्त को होगा और मतगणना 6 अगस्त मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

सूखा दिवस घोषित ( Dry Day Declared )

संबंधित नगर निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 2 अगस्त को शाम 5 बजे से 4 अगस्त, शाम 5 बजे तक व 6 अगस्त,मतगणना दिवस को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो