scriptअमित शाह के 21 जुलाई जयपुर दौरे से पहले राजस्थान BJP में हुआ बड़ा बदलाव, 38 जिलों में नियुक्त किए नए जिलाप्रभारी | Rajasthan New BJP state incharge List in Hindi | Patrika News

अमित शाह के 21 जुलाई जयपुर दौरे से पहले राजस्थान BJP में हुआ बड़ा बदलाव, 38 जिलों में नियुक्त किए नए जिलाप्रभारी

locationजयपुरPublished: Jul 18, 2018 02:49:03 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/
 

vikas yatra

BJP

जयपुर।

राजस्थान में अमित शाह के जयपुर दौरे से पहले प्रदेश की चुनावी तैयारियां तेज होती जा रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कुछ अहम बदलाव भी किए हैं। राजस्थान बीजेपी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 21 जुलाई को जयपुर दौरे से पहले संगठन में बदलाव किए हैं। भाजपा की नई कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की जगह नए चेहरों को भी जगह दी है । बीजेपी ने हाल ही में किए बड़े बदलाव से 38 जिला संगठन प्रभारीयों को तैनाती दी है ।
प्रदेश के भाजपा कार्यालय में शाह के दौरे को लेकर तैयारियों का दौर जारी है । अब बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुकी है बीजेपी ने मंगलवार देर रात संगठन में बड़े बदलाव करते हुए 38 जिलों के प्रभारीयों को नियुक्ति दी है। अब ये सभी प्रभारी भी भाजपा में सक्रिय रूप से चुनावी तैयारियों में अपनी सहभागिता निभाएंगे ।
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में देर रात बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के आदेश पर ये बदलाव हुआ है । जिनमें बीजेपी के ही कुछ पूर्व जिलाध्यक्ष और कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं। ये सभी बदलाव के कार्य राजस्थान में होने वाले आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर किए जा रहे हैं।
ये हैं भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त 38 संगठन प्रभारी

जयपुर – महेश शर्मा
जयपुर (देहात)- संजय शर्मा
हनुमानगढ़ – जालम सिंह भाटी
गंगानगर – विजय आचार्य
बीकानेर – महेंद्र सोढ़ी
बीकानेर (देहात) – रामेश्वर भाटी
चूरू – रामगोपाल सुथार
सीकर – काशीराम गोदारा
झुंझुनू – पंकज गुप्ता
अलवर – शैलेन्द्र भार्गव
दौसा – प्रेम प्रकाश
भरतपुर – ब्रजेश शर्मा
करौली – सत्येंद्र गोयल
धौलपुर – भैरोंसिंह जादौन
सवाई माधोपुर – मनीष पारीक
अजमेर शहर – तुलसी राम शर्मा
नागौर -नंदकिशोर सोलंकी
उदयपुर – नारायण डाड
बांसवाड़ा – आईएम सेठिया
पाली – देवीशंकर भूतड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो