जयपुरPublished: Mar 18, 2023 09:57:02 am
santosh Trivedi
Rajasthan New District : जयपुर बंटा चार जिलों में... अब जयपुर उत्तर-दक्षिण के अलावा कोटपूतली और दूदू भी बना जिला । जयपुर उत्तर व दक्षिण जिले का बंटवारा ग्रेटर-हैरिटेज निगम के आधार पर हो सकता है ।
Rajasthan New District : जयपुर @ पत्रिका. जयपुर का अब चार जिलों में बंटवारा होगा। कोटपूतली, दूदू और जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण जिले होने से अब चारों जिलों में चार कलक्टर बैठेंगे। वहीं, चार जिला परिषद बनेंगी, जिनमें चार सीईओ होंगे।