scriptNew Districts in Rajasthan: क्या राजस्थान के कुछ नए जिले होंगे रद्द? कल तस्वीर हो जाएगी साफ | Rajasthan New Districts: Cabinet sub-committee meeting on new districts of Rajasthan on September 2 | Patrika News
जयपुर

New Districts in Rajasthan: क्या राजस्थान के कुछ नए जिले होंगे रद्द? कल तस्वीर हो जाएगी साफ

Rajasthan New Districts: गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों पर भजनलाल सरकार कल अंतिम निर्णय लेगी।

जयपुरSep 01, 2024 / 03:45 pm

Anil Prajapat

New Districts in Rajasthan
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों पर लगातार सियासत गर्म है। लेकिन, अब जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौनसे नए जिले रद्द होंगे और कौन-कौनसे रहेंगे। दरअसल, कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग 2 सितंबर को होने जा रही है। जिसमें गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश नए जिले और नए संभागों की समीक्षा के लिए पूर्व आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने शुक्रवार को प्रमुख राजस्व सचिव दिनेश कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी में चर्चा की जाएगी। बैठक 2 सितम्बर को 3 बजे होने वाली है।
संभावना है कि भजनलाल सरकार कुछ छोटे जिलों को अन्य जिलों मर्जर कर सकती है। साथ ही जयपुर-जोधपुर के विभाजन को भी रद्द कर सकती है। पंवार कमेटी ने नए जिलों व संभागों के क्षेत्राधिकार, संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों से जुड़े पहलुओं पर विचार किया है।

क्यों बनानी पड़ी कैबिनेट सब कमेटी?

पूर्ववर्ती सरकार ने पिछले साल जयपुर और जोधपुर जिलों के विभाजन सहित कुल 19 जिलों का गठन किया था, जिससे राजस्थान में जिलों की कुल संख्या 50 हो गई थी। नए जिलों का गठन भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रामलुभाया की सिफारिश पर किया गया था। भजनलाल सरकार ने इन जिलों की समीक्षा के लिए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में कैबिनेट सब कमेटी गठित की। जिसकी मदद के लिए एक जुलाई को पूर्व आईएएस पंवार के नेतृत्व में उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी बनाई गई थी।
New Districts in Rajasthan

इन जिलों पर हो सकता है फैसला

कुछ नए जिलों का आकार छोटा है। ऐसे में नजदीकी जिले के अन्य हिस्सों को जोड़कर मर्जर किया जा सकता है। छोटे जिलों में दूदू, खैरथल तिजारा, केकड़ी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा का नाम शामिल है। इसके अलावा डीग, गंगापुर सिटी, कोटपूतली-बहरोड़, नीमकाथाना, अनूपगढ़ और फलोदी को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, जयपुर और जोधपुर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को अलग-अलग जिलों में बांटने पर भी विवाद है। जिस पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने क्यों रोकी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रक्रिया? सामने आई बड़ी वजह

New Districts in Rajasthan

पिछले साल बनाए गए थे ये नए जिले

राजस्थान में पहले 33 जिले थे। लेकिन, पिछले साल 19 नए जिले बनाए गए थे। जिनमें जयपुर और जोधपुर को दो भागों में बांटा गया था। इस कारण ​कुल जिलों की संख्या 50 है। पिछले साल अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, फलौदी, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीमकाथाना, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाया गया था।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Good News : राजस्थान में मानसून मेहरबान… बीसलपुर बांध में आया इतना पानी की जयपुरवासियों की टेंशन दूर

ये नहीं बन पाए थे जिले

गहलोत राज में मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामनसिटी को 6 अक्टूबर 23 को जिला बनाने की घोषणा की गई थी। 7 अक्टूबर को इनके गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दी, लेकिन इनके जिला बनने की अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी। ऐसे में ये जिले नहीं बन पाए थे।

Hindi News/ Jaipur / New Districts in Rajasthan: क्या राजस्थान के कुछ नए जिले होंगे रद्द? कल तस्वीर हो जाएगी साफ

ट्रेंडिंग वीडियो