scriptराजस्थानः कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, शहरी क्षेत्रों में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू | rajasthan new guidelines for coronavirus | Patrika News

राजस्थानः कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, शहरी क्षेत्रों में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

locationजयपुरPublished: Apr 14, 2021 08:40:55 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती करना शुरु कर दिया है। गृह विभाग ने 16 से 30 अप्रेल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी।

rajasthan new guidelines for coronavirus

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती करना शुरु कर दिया है। गृह विभाग ने 16 से 30 अप्रेल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी।

जयपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती करना शुरु कर दिया है। गृह विभाग ने 16 से 30 अप्रेल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी। गाइडलाइन के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। व्यावसायिक संस्थान और बाजार शाम 5 बजे बंद होंगे सभी सरकारी ऑफिस (कोविड मेनेजमेंट से संबंधित सभी कार्यालय, वॉर रुम, कंट्रोल रुम को छोड़कर) शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। अब शादियों में 50 अतिथियों को कोविड़ गाइडलाइन की पालना करते हुए बुलाया जा सकेगा। सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों, धार्मिक आयोजनों, रैलियों, जुलूसों पर रोक रहेगी। सिनेमा हॉल, थियेटर, मनोरंजन पार्क पर रोक रहेगी।
यह भी जारी की गाइडलाइन
– शहरी क्षेत्रों में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू
– व्यावसायिक संस्थान और बाजार शाम 5 बजे होंगे बंद
– सभी राजकीय कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे
– समस्त शैक्षणिक, कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी बंद
– निजी आयोजन में 50 से अधिक अतिथि नहीं होंगे
– विवाह के संबंध में उपखंड मजिस्ट्रेट को जानकारी देना आवश्यक
– अंत्येष्टि में 20 से अधिक व्यक्ति की अनुमति नहीं होगी
– सार्वजनिक सामाजिक, धार्मिक, जुलुस, त्योहार पर पाबंदी
– सिनेमा हॉल, थियेटर, मनोरंजन पार्क पर रहेगी रोक
– स्विमिंग पूल और जिम खोलने की अनुमति नहीं
– समस्त रेस्टोरेंट्स, क्लब 50% की क्षमता से खुलेंगे
– रेस्टोरेंट्स, क्लब में नाइट कर्फ्यू की पालना होगी
– रेस्टोरेंट से टेक अवे, होम डीलीवरी रात 8 बजे तक
– बाहरी राज्यों के लिए 72 घंटे का RT-PCR जरूरी
– 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए शिक्षण संस्थान खुल सकेंगे
– मेडिकल और नर्सिंग महाविद्यालय में अध्ययन यथावत रहेगा
– ऑनलाइन व डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो