जयपुर

राजस्थान : ACB की बड़ी कार्रवाई, 1.50 लाख रिश्वत लेते ईपीएफ अधिकारी गिरफ्तार, घर पर मिले 9 लाख रुपए

ACB Arrests EPFO Officer In Jaipur : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार शाम भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडज़ात्या को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी को आरोपी के मानसरोवर आवास पर सर्च में 9 लाख रुपए भी मिले हैं।
 

जयपुरMar 27, 2024 / 12:56 pm

जमील खान

राजस्थान : ACB की बड़ी कार्रवाई, 1.50 लाख रिश्वत लेते ईपीएफ अधिकारी गिरफ्तार, घर पर मिले 9 लाख रुपए

ACB Arrests EPFO Officer In Jaipur : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार शाम भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडज़ात्या को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी को आरोपी के मानसरोवर आवास पर सर्च में 9 लाख रुपए भी मिले हैं। एसीबी के डीजी राजीव शर्मा ने बताया कि परिवादी ने 19 मार्च को शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी फर्म की 5 वर्ष की इन्सपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में ज्योति नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय निधि भवन के प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडज़ात्या प्रति वर्ष के हिसाब से 5 लाख रुपए मांगकर परेशान कर रहा है।

मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह को सौंपा गया। एएसपी सुरेन्द्र सिंह की टीम ने 19 मार्च को ही आरोपी के रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। उस दिन आरोपी परिवार सहित गंगटोक घूमने गया था। आरोपी रविवार को वापस लौटा था। परिवादी ने मंगलवार को आरोपी से बात की तो उसने दो लाख रुपए में सौदा तय किया। अग्रिम 1.50 लाख रुपए मांगे और काम हो जाने के चार-पांच दिन बाद शेष 50 हजार रुपए देना तय किया। परिवादी ने दोपहर बाद विश्वकर्मा स्थित खुद के ऑफिस पहुंचने की जानकारी दी, तब आरोपी भी दोपहर बाद परिवादी के ऑफिस पहुंच गया।

यह भी पढ़ें :

90 हजार डमी नोट की व्यवस्था की परिवादी के पास मंगलवार को 60 हजार रुपए ही थे। आरोपी दीपक के आने से कुछ घंटे पहले एसीबी टीम को इसकी जानकारी दी। एसीबी टीम ने हाथों हाथ 90 हजार रुपए के डमी नोट की व्यवस्था की। आरोपी विश्वकर्मा परिवादी के ऑफिस पहुंचा, तब उसे 90 हजार के डमी नोट सहित डेढ़ लाख रुपए दिलवाए। आरोपी ने रुपए लिए, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया।

Home / Jaipur / राजस्थान : ACB की बड़ी कार्रवाई, 1.50 लाख रिश्वत लेते ईपीएफ अधिकारी गिरफ्तार, घर पर मिले 9 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.