
Rajasthan News: राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दरों में दवा मिल सके, इसके लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। भगत की कोठी (जोधपुर) के बाद अब दुर्गापुरा (जयपुर), फालना व बाड़मेर के रेलवे स्टेशन पर भी यह सुविधा शुरू होगी।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा से वीसी के जरिए उद्घाटन कर इसकी शुरुआत करेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार देशभर में 18 रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसमें राजस्थान के तीन स्टेशन दुर्गापुरा (जयपुर), फालना व बाड़मेर स्टेशन शामिल हैं। उनके अलावा गुजरात, त्रिपुरा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु के भी स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर उद्घाटन कार्यक्रम भी होंगे। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अलावा रेलवे अधिकारी, कर्मचारी व आमजन शामिल होंगे।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना के तहत चिकित्सा पैकेज दरों में वृद्धि की जाएगी। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (राशा) ने इस दिशा में प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत वर्तमान में 1800 से अधिक उपचार पैकेज और इतने ही अस्पताल सूचीबद्ध हैं और इससे 1.33 करोड़ परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
Published on:
12 Nov 2024 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
