scriptहनुमानगढ़ में सर्वाधिक 89.25 फीसदी और पाली में सबसे कम 67.23 प्रतिशत हुआ मतदान | Rajasthan panchayat election 2020 first phase hanumangarh 89 voting | Patrika News

हनुमानगढ़ में सर्वाधिक 89.25 फीसदी और पाली में सबसे कम 67.23 प्रतिशत हुआ मतदान

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2020 04:12:28 pm

Rajasthan Panchayat Election 2020 First Phase : पंच-सरपंचों के लिए प्रथम चरण में 81.51 प्रतिशत हुआ मतदान, सर्वाधिक मतदान जहां हनुमानगढ़ जिले में 89.25 प्रतिशत हुआ, वहीं सबसे कम मतदान पाली में 67.23 फीसदी रहा

a1.jpg
जया गुप्ता / जयपुर। प्रदेश में पंच-सरपंच चुनाव के पहले चरण में 87 पंचायत समिति की 2690 ग्राम पंचायतों मतदान हुआ। मतगणना शुक्रवार देर रात तक चली। सर्वाधिक मतदान जहां हनुमानगढ़ जिले में 89.25 प्रतिशत हुआ, वहीं सबसे कम मतदान पाली में 67.23 फीसदी रहा। प्रथम चरण पूरे प्रदेश में कुल 81.51 प्रतिशत यानी की कुल 92 लाख 33 हजार 843 मतदाताओं में से 75 लाख 26 हजार 49 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।


राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि अजमेर जिले में 80.1 प्रतिशत, अलवर में 83.73, बांसवाड़ा में 86.02, बारां में 82.52, बाड़मेर में 79.85, भरतपुर में 84.73, भीलवाड़ा में 78.96, बीकानेर में 86.63, बूंदी में 81.49, चित्तौडगढ़़ में 83.68, चूरू में 83.69, दौसा में 83.39, धौलपुर में 82.54, डूंगरपुर में 79.82, श्रीगंगानगर में 86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसी तरह हनुमानगढ़ में सर्वाधिक 89.25, जयपुर में 85.55, जालौर में 75.71, झालावाड़ में 87.35, जोधपुर में 81.01, करौली में 79.69, कोटा में 81.76, नागौर में 80.03, पाली में 67.23, प्रतापगढ़ में 86.97, राजसमंद में 71.57, सवाई माधोपुर में 80.91, सीकर में 79.36, सिरोही में 75.53, टोंक में 82.35 और उदयपुर में 79.02 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया।
धीमी शुरुआत के बाद तेजी
पहले चरण में दोपहर 12 बजे तक 27.66 फीसदी वोट पड़े थे। लेकिन इसके बाद मतदान में तेजी आई थी। इसका परिणाम यह हुआ कि दोपहर तीन बजे तक 55.44 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल दिए। शाम बजे 5 बजे 73.15 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। इसके बाद भी वोट देने को लगी कतारों के चलते मतदान का आंकड़ा अंतिम समय तक 81.51 फीसदी पर पहुंच गया।
अन्य जिलों में यह रहा मतदान प्रतिशत
अजमेर – 80.10
अलवर – 83.73
बांसवाड़ा – 86.02
बारां – 82.52
बाड़मेर – 79.85
भरतपुर – 84.73
भीलवाड़ा – 78.96
बीकानेर – 86.63
बूंदी – 81.49
चित्तौडगढ़़ – 83.68
चूरू – 83.69
दौसा – 83.39
धौलपुर – 82.54
डूंगरपुर – 79.82
श्रीगंगानगर – 86
हनुमानगढ़ 89.25
जयपुर – 85.55
जालौर – 75.71
झालावाड़ – 87.35
जोधपुर – 81.01
करौली – 79.69
कोटा – 81.76
नागौर – 80.03
पाली – 67.23
प्रतापगढ़ – 86.97
राजसमंद – 71.57
सवाई माधोपुर – 80.91
सीकर – 79.36
सिरोही – 75.53
टोंक – 82.35
उदयपुर – 79.02


दूसरे चरण में मतदान 22 को
दूसरे चरण में 74 पंचायत समितियों की 2333 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों और 22,593 वार्डों में पंच पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो