scriptRajasthan Panchayat Election Voting – चुनावी दंगल में वोट डाल अपना जन प्रतिनिधि चुन रहे मतदाता | Rajasthan Panchayat Election Voting | Patrika News

Rajasthan Panchayat Election Voting – चुनावी दंगल में वोट डाल अपना जन प्रतिनिधि चुन रहे मतदाता

locationजयपुरPublished: Oct 26, 2021 10:51:34 am

Submitted by:

rahul

Rajasthan Panchayat Election Voting जयपुर। अलवर और धौलपुर में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए आज सवेरे आठ बजे तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। सवेरे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम है लेकिन धीरे धीरे मतदान में तेजी आएगी। मतदान कोविड गाइडलाइन के तहत कराया जा रहा है।

jaipur

voting

Rajasthan Panchayat Election Voting जयपुर। अलवर और धौलपुर में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए आज सवेरे आठ बजे तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। सवेरे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम है लेकिन धीरे धीरे मतदान में तेजी आएगी। मतदान कोविड गाइडलाइन के तहत कराया जा रहा है।
7 पंचायत समिति और 167 वार्ड —
तीसरे और अंतिम चरण में 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों एवं उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान कराया जा रहा है। इन पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 606 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरी ताकत के साथ प्रचार किया और बड़े बड़े वादे करके वोट मांगे। इनमें सडक, पानी, बिजली जैसी समस्याओं को दूर करने के साथ ही गांवों के विकास की बात कही।

7 लाख से ज्यादा मतदाता— तीसरे और अंतिम चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 7 लाख 86 हजार 738 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें से 4 लाख 19 हजार 954 पुरुष, 3 लाख 66 हजार 782 महिलाएं व 2 अन्य मतदाता हैं। इन चुनावों के लिए 1066 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। तीसरे और अंतिम चरण में 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों एवं उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान किया जा रहा है।
राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि संबंधित जिलों के मतदाताओं ने पहले चरण और दूसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान किया है। उन्होंने सभी मतदाताओं से पूरे जोश और उत्साह के साथ तीसरे चरण में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन, लालच एवं दबाव के भयमुक्त मतदान करें। मेहरा ने बताया कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। तीनों चरण के मतदान के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर व उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो