scriptपंचायतीराज चुनाव : ये जिला टॉप, ये जिला रहा पिछड़ा | Rajasthan Panchayat Election voting State Election Commission | Patrika News

पंचायतीराज चुनाव : ये जिला टॉप, ये जिला रहा पिछड़ा

locationजयपुरPublished: Jan 30, 2020 03:30:00 pm

Submitted by:

Ashish

Rajasthan Panchayat Election : प्रदेश में गांव की सरकार चुनने के लिए अब तक तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं।

Panchayat Cunav : किशनगढ़ पंस में पंच-सरपंच के लिए मतदान आज

Panchayat Cunav : किशनगढ़ पंस में पंच-सरपंच के लिए मतदान आज

जयपुर

Rajasthan Panchayat Election : प्रदेश में गांव की सरकार चुनने के लिए अब तक तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। तीनों ही चरणों में औसत मतदान प्रतिशत 80 फीसदी से ज्यादा रहा है। तीसरे चरण में राज्य के कुल 24 जिलों में हुए चुनाव में 18 जिलों में पोलिंग परर्सेंटेज 80 फीसदी से ज्यादा रहा है। हालांकि कुछ जिलों में पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रयास करने की जरूरत भी मतदान के नतीजों से सामने आई है। तीसरे चरण की वोटिंग में राज्य का हनुमानगढ़ जिला सबसे टॉप पर रहा है। यहां के मतदान केन्द्रों पर कुल मतदान प्रतिशत 91.31 फीसदी रहा है। जबकि जालोर जिला पोलिंग के मामले में बाकी जिलों की तुलना में पिछड़ा रहा है। जालोर जिले के निवार्चन केन्द्रों पर कुल 63.94 फीसदी पोलिंग हुई है।

दरअसल, राज्य की 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों के 17516 वार्डों में बुधवार को हुए तीसरे चरण के लिए हुए चुनाव में रिकाॅर्ड 81.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ, जहां 91.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गौरतलब है कि 24 जिलों में 17 सरपंच और 6 हजार 953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। पंचायत चुनाव में पहले चरण में
जहां 81.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था तो दूसरे चरण में 82.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया।

रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आभार
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रिकाॅर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। आपको बता दें कि अजमेर जिले में 85.07 प्रतिशत, अलवर में 87.39, बारां में 86.87, बाड़मेर में 88.25, भरतपुर में 86.10, भीलवाड़ा में 85.05, बूंदी में 85.79, चित्तौड़गढ़ में 89.08, चूरू में 88.79, श्रीगंगानगर में 87.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यहां रहा इतना फीसदी मतदान
वहीं बात करें सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रहने वाले हनुमानगढ़ जिले की तो यहां सर्वाधिक 91.31, जयपुर में 82.25, जालौर में 63.94, झालावाड़ में 86.95, झुंझनू में 77.85, जोधपुर में 80.53 में, कोटा में 83.90 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, पाली में 68.50, प्रतापगढ़ में 90.83, राजसमंद में 78.18, सवाईमाधोपुर में 81.29, सिरोही में 71.98, टोंक में 84.82 और उदयपुर में 79.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि तीसरे चरण में भी मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो