
file photo
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की ओर से रविवार को पशु परिचर भर्ती परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर तक होगा। पहले दिन रविवार को 5,87,824 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3,80,471 अभ्यर्थी हाजिर रहे। अध्यक्ष अलोक राज ने बताया कि पहली पारी में 64.9 फीसदी और दूसरी पारी में 64.5 फीसदी उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इन अभ्यर्थियों ने फॉर्म नहीं भरा होता तो 942 के बजाय 600 परीक्षा केन्द्रों पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाता। 342 अधिक परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसपर अतिरिक्त खर्चा किया गया।
परीक्षा में राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचंद कुलिश से जुड़ा प्रश्न भी पूछा गया। सवाल था कि किसने राजस्थान के गांवों का भ्रमण किया तथा राजस्थान के ग्रामीण जीवन तथा समाज पर आधारित शृंखला ’मैं देखता चला गया’ शुरू किया? विकल्प में पं. विश्वमोहन भट्ट, डॉ. पी.के. सेठी, जगजीतसिंह, कर्पूर चंद कुलिश दिया गया। इनमें से सही जवाब कर्पूर चंद कुलिश बताया गया है।
Published on:
02 Dec 2024 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
