script

2000 करोड़ तक का बजट खर्च हो जाता है इस मिशन में, फिर भी 20,000 नवजात मर रहे हैं हर साल, सरकार बताए क्यों?

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2017 06:42:40 pm

Submitted by:

Vijay ram

केंद्र सरकार द्वारा बहुत सारा पैसा हर साल बजट में घोषित किया जाता है। अरबों रुपए मिलते हैं, लेकिन इसे खर्चने और ठीक से क्रियान्वित करने में लापरवाही..

 Sehatsudharosarkar news

जयपुर. केंद्र सरकार द्वारा बहुत सारा पैसा हर साल बजट में घोषित किया जाता है। अरबों रुपए मिलते हैं, लेकिन इसे खर्चने और ठीक से क्रियान्वित करने में लापरवाही इतनी है कि जनता की सेहत भगवान भरोसे है। हर साल करोड़ों खर्च होने के बाद भी इलाज मिलना तो दूर, मरीजों का उपचार तक पहुंच पाना ही मुश्किल हो रहा है। कहीं अस्पताल दूर, कहीं लम्बी कतार। कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं सुविधा-संसाधनों का टोटा। कहीं खून और ऑक्सीजन की कमी तो कहीं दवाओं के लिए मनाही।

ऐसे में बड़ी संख्या में मरीजों की रोजाना सांसें टूट रही

ट्रेंडिंग वीडियो