scriptराजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 : जानें REET भर्ती के बाद सबसे बड़ी परीक्षा से जुडी बड़ी बातें | Rajasthan Patwari Bharti Pareeksha 2021 Important News | Patrika News

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 : जानें REET भर्ती के बाद सबसे बड़ी परीक्षा से जुडी बड़ी बातें

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2021 03:20:05 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 : जानें REET भर्ती के बाद सबसे बड़ी परीक्षा से जुडी बड़ी बातें

Rajasthan Patwari Bharti Pareeksha 2021 Important News

जयपुर।


देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट के संपन्न होने के बाद अब राजस्थान एक और बड़ी भर्ती परीक्षा करने जा रहा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 23 से 24 अक्टूबर 2021 तक होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 62 हजार 905 अभ्यर्थी पंजीबद्ध हैं जिसमें 5 लाख 2 हजार 307 महिला अभ्यर्थी पंजीबद्ध हैं।


ये है पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 कार्यक्रम
23 अक्टूबर( शनिवार) को प्रथम चरण की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:30 तथा इसी दिन द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक आयोजित होगी।

 

24 अक्टूबर (रविवार) को तृतीय चरण की परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:30 तथा इसी दिन चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक आयोजित होगी।

 

नक़ल करने और करवाने वालों की खैर नहीं

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने अथवा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की जाकर बोर्ड द्वारा आगामी समय में आयोजित परीक्षाओं में एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन अवधि तक के लिए प्रतिबंधित किए जा सकते हैं। उन पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम 1992 के अन्तर्गत एफ.आई. आर भी दर्ज करवाई जाएगी।

 


ध्यान रखने योग्य बातें-

बोर्ड द्वारा सलाह दी गई है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केन्द्र पर आएं। परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान, आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाइल या सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान अथवा ऐसी वस्तु जो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय साथ ले जाना अनुमति नहीं है।

 

नक़ल रोकने पर रहेगा फोकस

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्धारित नॉर्मस अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी, आन्तरिक सर्तकता दल, प्रत्येक केन्द्र पर ऑब्जरवर आदि लगाए जाएंगे, जो स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे तथा उप संयोजकों, केन्द्राधीक्षकों परीक्षा कक्ष अभिजागरों, परीक्षा से सम्बद्ध सरकारी एवं प्राइवेट कार्मिक पर कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास की कर उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही इन सतर्कता दलों द्वारा की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो