scriptराजस्थान की जनता को लगा तगड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी | Rajasthan petrol and diesel price hike Petrol Price in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान की जनता को लगा तगड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2019 08:28:36 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Rajasthan petrol and diesel price hike: बजट में विशेष एक्साइज ड्यूट एक रुपए और रोड सेस एक रुपए बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए।

Rajasthan petrol and diesel price hike
जयपुर। Rajasthan Petrol and Diesel Price Hike: बजट में विशेष एक्साइज ड्यूट एक रुपए और रोड सेस एक रुपए बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल ( petrol price hike ) और डीजल ( Diesel Price Hike )के दाम बढ़ा दिए। रात 9 बजे कंपनियों की ओर से घोषित नए दाम में पेट्रोल में 2.41 रुपए और डीजल में 2.37 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया। बताया कि कीमतें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी।
इससे जयपुर में पेट्रोल 73.56 और डीजल 69.02 रुपए लीटर हो गया। इसके बाद रात 11 बजे राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल और डीजल पर वैट 4 प्रतिशत बढ़ा दिया। पेट्रोल पर वैट 30 व डीजल पर 22 प्रतिशत हो गया। ये कीमतें लागू हुई तो पेट्रोल 2.10 रुपए बढ़कर 75.66 तथा डीजल 2.12 रुपए बढ़कर 71.14 रुपए हो जाएगा।
सेस और एक्साइज के बाद बढ़ोतरी

पहले —————अब—————अंतर
डीजल—66.65——69.02——2.37
पेट्रोल——71.15——73.56——2.41

बढ़ा वैट लागू होते ही ये हो जाएंगी कीमतें
पहले —————अब—————अंतर
डीजल—69.02——71.14——2.12
पेट्रोल——73.56——75.66——2.10

आम बजट 2019: पेट्रोल-डीजल पर लगा 1-1 रुपए का अतिरिक्त सेस, जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा
सोना 900 रुपए दस ग्राम और चांदी 750 रुपए किलो महंगी
बजट में सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने से घरेलू बाजार में सोने—चांदी के दाम बढ़ गए। शुक्रवार को सोना स्टैंडर्ड 900 की छलांग लगाकर 35350 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी हाजिर भी 750 रुपए उछलकर 39300 रुपए प्रति किलो ग्राम रही।
जेवराती सोना भी 900 रुपए बढ़कर 33500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि कारोबारी ड्यूटी को घटाकर 4 प्रतिशत किए जाने की मांग कर रहे हैं।
कस्टम ड्यूटी के अलावा 3 प्रतिशत जीएसटी लगता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में देश में सोने की कीमत 15.5 प्रतिशत अधिक हो जाएगी। इससे तस्करी बढ़ेगी।

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को 2019-20 के लिए संसद में आम बजट पेश किया। जहां उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये अतिरिक्त सेस लगाने का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने अपने 2 घंटे से ज्यादा के भाषण के अंत में पेट्रोल और डीजल पर रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का ऐलान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो