scriptजैसलमेर तनोट माता मंदिर के नजदीक घूम रहा संदिग्ध गिरफ्तार | rajasthan police | Patrika News

जैसलमेर तनोट माता मंदिर के नजदीक घूम रहा संदिग्ध गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jan 30, 2020 01:13:25 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

जैसलमेर तनोट माता मंदिर के नजदीक घूम रहा संदिग्ध गिरफ्तार

crime news

Pakistani Spy In India

जयपुर
जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर के नजदीक से बीएसएफ ने एक संदिग्ध को दबोचा है। वह तनोट माता मंदिर और आसपास के क्षेत्र में घुम रहा था और लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा था। उसे जब दबोचा गया तो उसके पास से विदेशी करेंसी भी मिली है। पूछताछ में सामने आया है वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी अशरफ रामगढ़ थाना इलाके में स्थित तनोट क्षेत्र से जुड़ी सरहद पर घुमते हुए पाया गया था। सरहदी क्षेत्र में आठ थानों का क्षेत्र आता है और साथ ही तीन सौ से भी ज्यादा गांव प्रतिबंधित क्षेत्र में आते हैं। यहां आने से पहले सुरक्षा एजेंसियों से अनुमति लेना और कारण बताना जरुरी है। लेकिन अशरफ ने ऐसा नहीं किया।
उत्तर प्रदेश से पिछले सप्ताह ही पकडा गया था आईएसआई एजेंअ
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही उत्तर प्रदेश के बनारस से तौफीक नाम के एक युवक को दबोचा गया था। सुरक्षा एजेंसियां उसे छह महीने से ट्रेक कर रही थी। उसके बाद उसे आईएसआई का एजेंट होने के आरोप में पकडा गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने राजस्थान के अजमेर और जोधपुर में पैंठ बनाई थी। उसे जैसलमेर और जोधपुर में सुरक्षा एजेंसियों और सेना की जानकारी देने के लिए कहा गया था। ये जानकारी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई आकाओं को भेजी जानी थी। जोधपुर में तो वह टेलरिंग शॉप खोलने की तैयारी कर चुका था। अशरफ भी कहीं तौफीक से तो मिला हुआ नहीं है? इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो