फीस जमा करा रहे है तो पहले ये खबर पढ़ लें... अब फीस के नाम पर बड़ा फ्राॅड
किसी न किसी तरीके से बैंग ग्राहक फंस ही जाते हैं और अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं। इस तरह की वारदात करने के बाद पुलिस के पास भी बेहद कम क्लू होते हैं। उन्हें ही फाॅलो किया जाता है और यही कारण है कि अधिकतर केस ओपन ही नहीं हो पाते और ग्राहकों का पैसा डूब जाता है।

जयपुर
साइबर ठगों ने एक और ठगी की वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया है कि बैंग ग्राहक को इस बारे में भनक तक नहीं लगी। ताजा मामला चित्रकूट थाने में दर्ज किया गया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अंकित कुमार के साथ इस तरह से फ्राॅड किया गया। अंकित का भाई एक निजी काॅलेज का छात्र है। अंकित के पास फोन आया कि काॅलेज की फीस भरनी है और इसके लिए आनलाइन तरीका ही अपनाया जाना है।
मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद फीस भर देवें नहीं तो लेट फीस का चार्ज भी लग सकता है। अंकित ने मोबाइल फोन पर आया लिंक चैक किया और फोन करने वाले के कहे अनुसार इसे फाॅलो किया। लिंक को ओपन करने के लिए लिखा गया था, उसे ओपन किया तो कुछ देर के बाद फोन पर मैसेज आया। फीस तो जमा हुई नहीं उल्टे खाते से हजारों रुपए निकाल लिए गए। दुबारा जब उसी नंबर पर फोन किया जिस नंबर से फोन आया था तो वह नंबर ही स्वीच आफ निकला।
बाद में बैंक प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। गौरतलब है कि साइबर ठग ठगी के हर रोज नए तरीके अपना रहे हैं। किसी न किसी तरीके से बैंग ग्राहक फंस ही जाते हैं और अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं। इस तरह की वारदात करने के बाद पुलिस के पास भी बेहद कम क्लू होते हैं। उन्हें ही फाॅलो किया जाता है और यही कारण है कि अधिकतर केस ओपन ही नहीं हो पाते और ग्राहकों का पैसा डूब जाता है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज