पपला कांड के बाद अब इन बदमाशों के लिए राजस्थान पुलिस की प्लानिंग तैयार... ऐसे करेंगे काबू
अब अपराधियो के लिए अपराध करने के बाद एक जिले से दूसरे जिले में छिप जाना अब आसान नहीं होगा।

जयपुर
पपला कांड से सीख लेते हुए अब राजस्थान पुलिस बदमाशों के खिलाफ प्लानिंग कर और ज्यादा सख्ती की तैयारी कर रही है। बदमाशों के पीछे पहले तो जिलोें और प्रदेश की पुलिस टीमें ही हुआ करती थीं लेकिन पहली बार जिलों में काम करने वाली स्पेशल टीमों को भी इस तरह की प्लानिंग में शामिल किया गया है ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। टाॅप बदमाशों की सर्च को पूरे साल चलाया जाना है।
कोरोना ने रोक दी थी रफ्तार, फिर से पहले से ज्यादा प्लानिंग से शुरु
दरअसल पुलिस मुख्यालय की ओर से वर्ष 2019 में टॉप 10 और टॉप 25 स्तर के बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। लेकिन साल 2020 में कोरोना की वजह से इस अभियान में कमी देखने को मिली। इसके बाद पुलिस मुख्यालय में क्राइम मिटिंग में इस अभियान को फिर से जोर.शोर से चलाने के निर्देश दिये गये। पुलिस मुख्यालय की ओर से अब रेंज स्तर पर और जिला स्तर पर आदेश जारी कर ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किये गये हैं। प्रत्येक जिला एसपी के सुपरविजन में डीएसटी टीम को भी बदमाशों की धरपकड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है। एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि प्रदेश में बदमाशों की धरपकड़ के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें थानों से लेकर प्रदेश स्तर तक के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग टीमे काम कर रही है।
थानों की पुलिस को सबसे ज्यादा जिम्मेदारी
जिलों के साथ ही पुलिस थानों में भी इस योजना पर काम शुरू हो गया है। सभी पुलिस थानों में भी 10 टॉप अपराधियो की सूची तैयार की गई है। इस सूची में भी ऐसे अपराधियों को ही शामिल किया गया है जो आदतन हैं और इनामी भी हैं। इस सूची को भी जिलों के सभी थाने में शेयर किया गया है। अब अपराधियो के लिए अपराध करने के बाद एक जिले से दूसरे जिले में छिप जाना अब आसान नहीं होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज