बिना बुलाए पहुंचे थे शादी में, घरातियों ने टोका तो कहा हम बदमाश हैं, निपटा देंगे
दरअसल सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चावण्ड गांव में दो दिन पूर्व एक शादी समारोह में बिना बुलाये आये युवको की हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर दी। ग्रामीणों का गुस्सा देख युवक वहां अपनी बाइकें छोड़कर भाग छुटे। दो दिन बाद यानि रविवार रात को अपनी बाइकें लेने आए तो गांव वालों ने फिर से घेर लिया। इस बार तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान था।
दरअसल सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चावण्ड गांव में दो दिन पूर्व एक शादी समारोह में बिना बुलाये आये युवको की हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर दी। ग्रामीणों का गुस्सा देख युवक वहां अपनी बाइकें छोड़कर भाग छुटे। दो दिन बाद यानि रविवार रात को अपनी बाइकें लेने आए तो गांव वालों ने फिर से घेर लिया। इस बार तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान था।
ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर सिर मुंडन कर दिया। जूतों की माला पहनाई। यह बदमाश खुद को भी बिच्छु गैंग का सदस्य बता रहे थे । गांव वालों ने बताया कि जब दो दिन पहले शादी में बिना बुलाए खाना खाने आए थे तब भी परिवार के सदस्यों को धमकाया था कि हम बदमाश हैं, निपटा देंगे। रविवार रात पांचों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। गांव वालों ने बताया कि जब दो दिन पहले शादी में बिना बुलाए खाना खाने आए थे तब भी परिवार के सदस्यों को धमकाया था कि हम बदमाश हैं, निपटा देंगे। रविवार रात पांचों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।