राजस्थान पुलिस ने इन खूंखार अपराधियों पर किया इनाम घोषित
राजस्थान पुलिस ने इन खूंखार अपराधियों पर किया इनाम घोषित

जयपुर. फतेहपुर इलाके में पांच दिन पहले कोतवाल मुकेश कानूनगों व कांस्टेबल रामप्रकाश पर बदमाशों ने फायरिंग कर हत्या की थी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य चार बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को फरार बदमाशों की सूचना देने पर इनाम घोषित किया है। बदमाश अजय चौधरी व जगदीश उर्फ धनकड़ पर 40-40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओपी व अनुज उर्फ पाण्डिया पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
यह है मामला
फतेहपुर इलाके के बेसवा गांव के पास शनिवार देर रात बदमाशों का पीछा कर रहे फतेहपुर शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो और एक कांस्टेबल रामप्रकाश को गोली मार दी। फायरिंग में दोनों की मौत हो गई। गोली कोतवाल के गले और कांस्टेबल के सीने में लगी है। दोनों को गंभीर हालत फतेहपुर अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान दोनों की ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेछवा, नवलगढ़, फतेहपुर सहित कई इलाकों में लूट की वारदातें कर चुके फतेहपुर के मंडावा स्टैण्ड निवासी अजय चौधरी और जगदीप उर्फ धनकड़ रात को फतेहपुर इलाके में आए हुए थे। इसकी सूचना फतेहपुर शहर कोतवाली पुलिस को मिली। इस पर कोतवाल मुकेश कानूनगो जाब्ते के साथ अपराधियों को पकड़ने गए थे।
सरगर्मी से की जा रही है तलाश : एसपी
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा का कहना है कि बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज