scriptएसीपी ने कहा तू हमें घूस में 2.50 लाख रुपए दे, हम तुझे रिहा कर देंगे, एसीबी के पास हैं रिकॉर्डिंग | Rajasthan police officer underground after acb trap | Patrika News

एसीपी ने कहा तू हमें घूस में 2.50 लाख रुपए दे, हम तुझे रिहा कर देंगे, एसीबी के पास हैं रिकॉर्डिंग

locationजयपुरPublished: Feb 14, 2019 10:28:47 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

recording

एसीपी ने कहा तू हमें घूस में 2.50 लाख रुपए दे, हम तुझे रिहा कर देंगे, एसीबी के पास हैं रिकॉर्डिंग

मुकेश शर्मा / जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार रात झोटवाड़ा एसएचओ के रीडर बत्तू खां को बिचौलिए के जरिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मामले में झोटवाड़ा एसीपी आस मोहम्मद, एसएचओ प्रदीप चारण के खिलाफ भी एसीबी ने मामला दर्ज किया है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एसीपी और एसएचओ अभी फरार है। रिश्वत कांड के दौरान फरियादी और आरोपियों की बातचीत के कुछ अंश एसीबी के पास रिकॉर्ड में है।
एसीपी के खिलाफ यह बताई जा रही रिकॉडिंग

फरियादी : साहब..
एसीपी : तुझे 169 में रिहा कर दूंगा, मैंने बात कर ली है, प्रदीप नाटक कर रहा है

फरियादी : मुझे क्या करना होगा साहब?
एसीपी : 399 वाले मुकदमे में ऐसा कर.. तू रीडर बख्तू खान से मिल ले
(8 फरवरी को रीडर बख्तू ने फरियादी को फोन किया)
बख्तू : राजवीरजी नमस्कार.. कहां हो?

फरियादी : गांव से लौट रहा हूं, रास्ते में हूं
बख्तू : ऐसा करो.. तुम कोर्ट एलसी के जरिए एपीपी चन्द्रभान से मिलो, उसे भी कुछ देना होगा
फरियादी : मैं कोर्ट आ गया.. कोर्ट एलसी नहीं मिला.. अब क्या करूं?
बख्तू : एपीपी से मिलो और उनके मोबाइल से ही मेरी बात कराना

(फरियादी ने एपीपी के फोन से बख्तू को कॉल कराई)
बख्तू : मेरी एपीपी से बात हो गई.. अभी 1000 रुपए उन्हें दे दो.. फिर बाद में दे देंगे
इस बीच एपीपी : मैं सब कर दूंगा.. धारा 467 व 468 हटा दूंगा

बिचौलिए, रीडर और फरियादी के बीच बातचीत
बख्तू : सुमंत से ही बात कर लेना.. वही बता देगा

सुमंत : तेरे वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने और उससे तेरे 36 लाख रुपए दिलाने के बदले 10 फीसदी रकम देनी होगी.. यानी 3.60 लाख रुपए
फरियादी : यह रकम बहुत अधिक है.. पहले ही मेरे पास कुछ नहीं बचा
बख्तू व सुमंत : ऐसा कर.. तू सौदा 3 लाख रुपए में तय कर
फरियादी : मैं 3 लाख भी नहीं दे सकता हूं

बख्तू व सुमंत : अब 2.50 लाख रुपए तो देने ही होंगे.. इससे कम कुछ नहीं होगा.. एक लाख रुपए पहले देने होंगे
फरियादी : 2.50 लाख रुपए की व्यवस्था करता हूं
फरियादी : साहब, बख्तू और सुमंत से बात हो गई.. वो 2.50 लाख रुपए मांग रहे हैं
एसीपी : ठीक है ठीक है

(बातचीत एसीबी सूत्रों और फरियादी से मिली जानकारी के मुताबिक)

ट्रेंडिंग वीडियो